दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार को मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला मे विकास अधिकारी बाबूलाल मीना की अध्यक्षता मे नगर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमे धार्मिक नगरी में व्याप्त गंदगी, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बीडीओ ने लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के बारे में बताया कि मिशन के तहत प्रत्येक घर, दुकान, गेस्टहाउस, धर्मशाला से कचरा संग्रहण किया जाएगा। दुकान के बाहर कूड़ेदान लगाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं सहित आमजन को गंदगी से निजात मिलेगी। दुकानदार, होटल संचालक सहित धर्मशाला मैनेजरों को निर्धारित सफ़ाई शुल्क देना होगा। विकास अधिकारी ने बताया कि दुकानदार तय सीमा में रहें, किसी तरह का अतिक्रमण नहीं कर सड़क पर ठेले नहीं लगाएं। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि गंदगी, दुकानों के आगे ठेले या किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्ती के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रशासन के साथ भागीदारी का निर्णय किया और गंदगी व अतिक्रमण मुक्त का संकल्प लिया। सचिव दिनेश आर्य, मीना सीमला सरपंच शिवचरण योगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल सिह, श्याम उकेरी, मुरारी शर्मा, भगवत शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, हनुमान पुरी, अशोक जैमन, जगदीश शर्मा, सत्यनारायण सेठी, बिल्लू खण्डेलवाल, रामभोली सौखरी, राजेश चूड़ी, बसंत दांतली, ओमप्रकाश सेठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।