28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा. लालसोट में जमात से झांपदा तक बनेगा फोरलेन रोड-परसादी

देवनारायण छात्रावास का किया शिलान्यास: दो करोड़ 80 लाख की लागत से होगा निर्माण

2 min read
Google source verification
दौसा. लालसोट में जमात से झांपदा तक बनेगा फोरलेन रोड-परसादी

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना

दौसा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि श्यामपुरा कलां रोड पर लालसोट जिला हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज का भवन बनने से पूरे क्षेत्र ूमें विकास को गति मिली है, अब इस रोड पर जमात से झांपदा तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है, जिससे यह क्षेत्र सीधा जयपुर से जुड़ जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने यह बात श्यामपुरा कलां रोड निर्माणाधीन जिला हॉस्पिटल के भवन के सामने दो करोड़ अस्सी लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय देवनारायण बालक हॉस्टल के शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि लालसोट में जमात से झांपदा तक फोरलेन रोड बनाने के लिए मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है। इससे इस रोड पर यातायात बढने के साथ ही दुर्घटनाओं का भी खतरा कम होगा। चिकित्सा मंत्री ने कहा छात्रावास निर्माण से छात्रों को काफी लाभ होगा और इसका निर्माण नौ माह में पूरा होगा। भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक भी नई टंकी का निर्माण नहीं हुआ था, अब 75 टंकी का निर्माण जारी है और 47 और नई टंकी मंजूर की जा चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र का एक भी गांव पेयजल की सुविधा से वंचित नहीं होगा। चिकित्सा मंत्री ने एससी छात्रावास एवं बाढ तातरङ्क्षसह तक सड़क निर्माण का भरोसा दिया। प्रधान नाथूलाल मीना ने कहा कि बीते चार सालों में जमकर विकास होने के साथ पूरे क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव भी कायम रहा है। कार्यक्रम को पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश राड़ा एवं डॉ. मोहनलाल मीना समेत कई जनों ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री ने छात्रावास का शिलान्यास किया और पट्टिका का अनावरण किया।

33 लाख रुपए की सड़क का शिलान्यास
लालसोट. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने निर्झरना ग्राम पंचायत क्षेत्र में श्यामपुरा सडक़ से थलौज सडक़ वाया मंडावत ढाणी निर्झरना तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि एक किलोमीटर लंबी यह सडक़ 33 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इसका 6 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से आवागमन की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्र्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।