24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. जल जल जीवन मिशन योजना में धांधली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शिकायत करने पर ठेकेदार करता है अभद्रता

Google source verification

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी कस्बे के समीप पट्टीन गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत श्मशान घाट में बोङ्क्षरग लगाने में धांधली को लेकर ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरिया के पट्टीन गांव के श्मशान घाट मे जल जीवन मिशन योजना के तहत 220 मीटर बोर तथा टैंक के लिए स्वीकृति मिली। इसमें ठेकेदार की ओर से छोटी मशीन से 73 मीटर गहराई तक बोङ्क्षरग कराकर ग्रामीणों की अनुपिस्थति में पाइप डाल दिए। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना था कि 220 मीटर की जगह 73 मीटर बोङ्क्षरग करके पाइप डाल दिए तथा टैंकर से पानी डालकर बोङ्क्षरग में पानी होना बता दिया। मौके पर पहुंचे ठीकरिया सरपंच ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। रामनिवास मीणा ने बताया कि 235 फीट बोर काटकर टैंकर से पानी भर दिया तथा वीडियो बनाकर दिखा दिया कि पानी हो गया।
ग्रामीण सुरेश पट्टीन ने बताया कि शिकायत करने ठेकेदार अभद्रता करता है। ठेकेदार लोकेश मीणा का कहना है कि डीटीएच मशीन दो चार दिन में आने पर बोङ्क्षरग को गहरा कर दिया जाएगा। ठीकरिया सरपंच कमलेश मीणा का कहना है कि ग्रामीणों के साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

किसानों ने किया प्रदर्शन
गुढ़लिया-अरनिया. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश होने से किसानों की खेतों में रखी चने की फसल चौपट हो गई। इसको लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर फसल खराबे का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।किसानों ने बताया कि फसल भीगने से चने का दाना काला पड़ गया। अरनिया, भांवता, ढोलका, गादरवाडा़, कोलवा, मितरवाड़ी, द्वारापुरा, काटरवाडा़, कीरतपुरा सहित क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।