लालसोट. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा है कि ईसरदा प्रोजेक्ट से लालसोट को सबसे पहले पानी मिलेगा। योजना का काम शुरू हो चुका है, लालसोट शहर को ईसरदा प्राजेक्ट से जोडऩे के लिए 53 करोड़ की योजना बनाकर राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है, इस योजना से लालसोट के प्रत्येक घर को पानी मिलेगा। चिकित्सा मंत्री ने यह बात सोमवार को शहर के जवाहरगंज सर्किल पर 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाली आधा दर्जन सीसी सड़कों के शिलान्यास पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि लालसोट शहर के प्रत्येक घर तक सडक़ निर्माण का प्रयास है और बगड़ी व कल्लावास में कॉलेज भवन का काम जमीन मिलते ही शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में चेयरमैन रक्षा मिश्रा ने कहा चिकित्सा मंत्री की अगुवाई में शहर में जमकर विकास कार्य कराए जा रहे है।
प्रधान नाथूलाल मीना ने कहा कि बीते चार सालों में लालसोट क्षेत्र में विकास के साथ शांति सद्भाव भी बना हुआ है। पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश मिश्र, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक पुरोहित, पार्षद मीना बैनाड़ा समेत कई जनों ने भी विचार व्यक्त किए।
‘ईआरसीपी के लिए राज्य सरकार भी जाएगी सुप्रीम कोर्टÓ
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार नहीं चाहती है कि हमें हमारा पानी मिले। ईआरसीपी व नवनेरा बांध का काम रुकवाने के लिए एमपी सरकार भारत सरकार के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। मुख्यमंत्री कभी बांध का काम रोकने वाले नहीं है। राज्य सरकार भी सुप्रीम कोर्ट जाकर प्रदेश के तेरह जिलों की जनता के लिए पैरवी करेंगी। ईआरसीपी के लिए प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए। यह हमारे तेरह जिलों के लिए बड़ा मुद्दा है, इसके लिए भारत सरकार से लडऩा पड़ा तो लड़ेंगे।