दौसा. गीजगढ़ कस्बे के श्रीधाम बांकली बालाजी मन्दिर पर भागवत कथा शुभारम्भ को लेकर 1151 कलश की यात्रा निकाली गई ।जिसमे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा में श्रद्धालु बालाजी के जयकारों के साथ बस स्टैण्ड़, शीतला माता, पुराना बाजार, गणेश चौक, मण्ड़ी रोड से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख भजन गाती आगे बढ़ रही थी वही पुरुष श्रद्धालु बैण्ड बाजो के धुन आगे नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे। जगह जगह जलपान व अल्पाहार द्वारा स्वागत किया।
कथा में आचार्य शिव चैतन्य ने भागवत कथा श्रवण का महत्व सुनाया ।
दो किलोमीटर तक लगी लम्बी लाइन
कोरोना काल से विगत तीन वर्षों से बन्द रहे मेले व धार्मिक कार्यक्रम में इस बार लोगों में उत्साह से भाग लिया। कलश यात्रा में 5 हजार से भी अधिक महिला -पुरुष श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर तक लाइन लग गई। इससे रास्ते में जाम सा लग गया।
दर्जनों पुलिस प्रशासन व बजरंग दल समिति के सदस्य रहे चौकस- कलश यात्रा व मेले की व्यवस्था को संभाल के लिए गीजगढ़ चौकी प्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में दर्जनो पुलिस जवानों व बजंरग सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह खड़े रहकर सुरक्षा व्यवस्था सम्भाली।
एक पखवाड़े पूर्व से शुरू हो गई थी तैयारी -बालाजी मन्दिर पर दशहरा मेला व कलश यात्रा को लेकर एक माह से प्रचार प्रसार व कार्यक्रम की जिम्मेदारी को लेकर कमेटी द्वारा सभी तैयारियो की रूपरेखा एक माह पूर्व से ही शुरू हो कर दी थी। कलश यात्रा से पूर्व बालाजी मन्दिर को लाईट डेकोरेशन कर पूरी तरह सजाकर बस स्टैण्ड से मन्दिर तक के पूरे रास्ते की साफ सफाई की गई और बालाजी आदि का आकर्षक श्रंगार कर झांकी सजाई।