मंडावरी(लालसोट). चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा है प्रदेश सरकार के विकास कार्य से विपक्ष परेशान हैं। विपक्ष पूछता है कि इनके लिए पैसा कहां से आएगा, लेकिन जादूगर(सीएम अशोक गहलोत) के बजट में कोई कमी नहीं है।
चिकित्सा मंत्री ने यह बात मंडावरी कस्बे में उप जिला हॉस्पिटल परिसर में चार करोड़ की लागत से बनने वाले भवन की आधारशिला रखने के मौके पर आयोजित समारोह में कही। चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने मंडावरी सीएचसी को उप जिला हॉस्पिटल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है, अब सभी ग्रामीण एक माह में हॉस्पिटल लिए जमीन उपलब्ध कराएं। जमीन उपलब्ध कराते ही एक 35 करोड़ का बजट दे दिया जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने भवन निर्माण की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम में प्रधान नाथूलाल मीना ने कहा कि देश का किसान आज केन्द्र सरकार की नीतियों से त्रस्त है। रामगढ पचवारा प्रधान डॉ. कौशल्या मीना ने कहा कि प्रदेश में सभी चिकित्सकों को तनाव मुक्त माहौल मिले।
चेयरमैन रक्षा मिश्रा, पीसीसी सदस्य दिनेश मिश्र, जगदीश सिद्ध एवं प्रहलाद गुप्ता समेत कई जनों ने विचार प्रकट किए। इस दौरान उप प्रधान कैलाश दुसाद, सूरज कटारा, पीसीसी सदस्य कमल मीना, किशोरपुरा सरपंच हरिओम मीना, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामोतार शर्मा, रामकेश मीना, रामबिलाश खेमावास, ब्लाक अध्यक्ष दीपक पुरोहित, राजेन्द्र पांखला,दीपक पटेल राकेश बिहारी, रामजीलाल गांधी, विक्की सोनी, जीतू बड़ाया, रामधन मीना, हेमराज मीना,गिर्राज भगत, कमलेश जैन, रामोतार नीमड़ी, सीताराम ढंड वाले, हुकम ङ्क्षहडोनिया, किशनलाल मीना, उप जिला हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. पीसी गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.दीपक शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ.धीरज शर्मा मौजूद रहे। संचालन रमेश इंगलिश ने किया।