scriptदौसा: जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 82.32 फीसदी मतदान, चुने पंच सरपंच | Dausa: Panch sarpanch elected in 82.32 percent polling in 94 gram panc | Patrika News

दौसा: जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 82.32 फीसदी मतदान, चुने पंच सरपंच

locationदौसाPublished: Sep 28, 2020 10:41:45 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

महुवा में 81.02, लालसोट 82.21 व लवाण पंचायत समिति क्षेत्र में 83.73 प्रतिशत मतदान, बूथों पर लगी कतार, कोरोना को लेकर नहीं दिखी सतर्कता

दौसा: जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 82.32 फीसदी मतदान के चुने पंच सरपंच

दौसा: जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 82.32 फीसदी मतदान, चुने पंच सरपंच

दौसा. गांव की सरकार चुनने के लिए सोमवार को मतदाताओं ने जमकर उत्साह दिखाया। कोरोना के साए के बीच मतदाता मास्क जरूर लगाकर आए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिग के नियम की धज्जियां उड़ती दिखी। मतदान केन्द्रों के अंदर सुबह कुछ देर तो मतदाता दूरी बनाकर खड़े नजर आए, लेकिन दोपहर तक लोग नियमों को भूल गए। मतदान केन्द्रों के बाहर मेला ही लगा रहा। पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को महुवा, लालसोट व लवाण पंचायत समिति क्षेत्र की 94 ग्राम पंचायतों में कुल 82.32 फीसदी मतदान हुआ।
कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायतों में लोगों ने वोट डाला। सरपंच के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान किया गया। अधिकतर जगह शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 5.30 बजे के बाद अंदर रहे मतदाताओं को ही वोट डालने दिया गया। महुवा में 81.02, लालसोट में 82.21 तथा लवाण पंचायत समिति क्षेत्र में 83.73 प्रतिशत वोटिंग हुई। मतदान के बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ। देर रात तक परिणाम आते रहे। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जहां जश्न मनाया। वहीं पराजित प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी छा गई। मंगलवार को उपसरपंच का चुनाव होगा।

पुख्ता रहे सुरक्षा बंदोबस्त: शांतिपूर्ण मतदान व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता रहे। एएसपी अनिलसिंह चौहान सहित जिले के अन्य अधिकारी लगातार गांवों में गश्त करते रहे। प्रत्येक बूथ पर दो-दो पुलिसकर्मी तथा गेट के बाहर भी जवान तैनात दिखे। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने में पुलिस-प्रशासन को सफलता नहीं मिली। संवेदनशील केन्द्रों पर सशस्त्र जवान तैनात दिखे।
इस तरह हुआ मतदान
पंचायत समिति सुबह 10 बजे दोपहर 12 बजे दोपहर 3 बजे अंतिम मतदान
महुवा 16.88 35.68 62.41 81.02
लालसोट 12.82 28.74 55.58 82.21
लवाण 17.63 36.11 62.57 83.73

दौसा: जिले की 94 ग्राम पंचायतों में 82.32 फीसदी मतदान के चुने पंच सरपंच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो