scriptदौसा: पंचायतराज चुनाव प्रथम चरण: 3.34 लाख मतदाता सोमवार को चुनेंगे गांव की सरकार | Dausa: Panchayat Raj election first phase: 3.34 lakh voters will elect | Patrika News

दौसा: पंचायतराज चुनाव प्रथम चरण: 3.34 लाख मतदाता सोमवार को चुनेंगे गांव की सरकार

locationदौसाPublished: Sep 27, 2020 05:52:55 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

महुवा, लालसोट व लवाण पंचायत समिति क्षेत्र की 94 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान, कोरोना एडवाइजरी व कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की तैयारियां पूरी

दौसा: पंचायतराज चुनाव प्रथम चरण: 3.34 लाख मतदाता सोमवार को चुनेंगे गांव की सरकार

दौसा: पंचायतराज चुनाव प्रथम चरण: 3.34 लाख मतदाता सोमवार को चुनेंगे गांव की सरकार

दौसा. पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को महुवा, लालसोट व लवाण पंचायत समिति क्षेत्र की 94 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। कोरोना एडवाइजरी व कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। रविवार दोपहर से शाम तक केन्द्रों पर मतदान दलों ने पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
दौसा जिले की महुवा पंचायत समिति में 42, लालसोट में 37 और लवाण की 15 ग्राम पंचायतों में सोमवार सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 3 लाख 34 हजार 65 मतदाता हैं। सरपंच के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा पंच पद के लिए बैलेट पेपर से मतदान किया जाएगा। मंगलवार को उपसरपंच का चुनाव होगा।
बूथ से लेकर पंचायत समिति स्तर तक कड़े सुरक्षा बंदोबस्त
शांतिपूर्ण मतदान व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 3 हजार से अधिक जवान चुनाव में लगाए गए हैं। प्रत्येक बूथ से लेकर ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर जाप्ता मौजूद रहेगा। प्रत्येक बूथ पर दो तथा ग्राम पंचायत में औसतन 15 से 20 जवान मौजूद रहेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए 6 होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं। जिले में 4 कंपनी आरएएसी की आई है। कोटा, भरतपुर, अजमेर आदि जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है। इसके अलावा जिले के करीब 1100 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। पंचायत समिति स्तर पर 60 जवान रिजर्व में रहेंगे। पुलिस के अधिकारी लगातार गश्त करते रहेंगे। महुवा के 12, लालसोट के 11 तथा लवाण के 4 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
फैक्ट फाइल
पंचायत समिति मतदाता बूथ ग्राम पंचायत

लालसोट 130314 177 37
महुवा 152462 219 42

लवाण 51289 70 15

दौसा: पंचायतराज चुनाव प्रथम चरण: 3.34 लाख मतदाता सोमवार को चुनेंगे गांव की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो