26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

दौसा. कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत

विधि विधान से किया पूजा पाठ

Google source verification

दौसा. लालसोट शहर की कैमला ढाणी में बालाजी महाराज एवं शीतला माता प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत रविवार को मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा नई अनाज मंडी स्थित महादेव मंदिर से पर पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। कलश यात्रा में एक हजार से अधिक महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखे। कलश यात्रा के मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर प्रधान कुंड समेत चार अन्य कुंडों की बोली भी लगाइ गई ।

दौसा. लवाण उपखण्ड मुख्यालय पर गुर्जर समाज की ओर से प्रीत बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर से महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। इससे पहले पंडितों ने मन्दिर में विधि विधान से पूजा पाठ किया। उसके बाद महिलाओं के सिर पर कलश रखा। यात्रा में पुरुष हाथों में ध्वजा लेकर चल रहे थे, वहीं घोडी़ भी कलश यात्रा में चल रही थी। महिलाएं सिर पर कलश रखकर एक परिधान में डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रही थी। जगह-जगह पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। कलश यात्र मुख्य मार्गो से होकर निकाली। ग्रामीणों ने ठण्डा पेयजल पिलाया और फलाहार की व्यवस्था भी की।