
दौसा की बेटी कृति खण्डेलवाल ने देशभर में लहराय परचम
दौसा. भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की ओर से रविवार को जारी सीएस प्रोफेशनल के परिणाम में दौसा की बेटी ने देशभर में सफलता का परचम लहराया है। दौसा शहर के मंडी रोड निवासी कृति खण्डेलवाल पुत्री राजेश डंगायच ने सीएस में 531 अंक लाकर ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया। कृति ने जयपुर में रहकर पढ़ाई की।
Dausa's daughter Kriti Khandelwal tops All India in CS
सफलता का श्रेय दादाजी रतनलाल डंगाचय सहित परिजनों व गुरुजनों को दिया। नोट्स बनाकर नियमित अध्ययन को सक्सेज का मंत्र बताया। फिलहाल एलएलबी कर रही हैं। अब इंटर्नशिप के बाद जॉब करने अनुभव लेने की योजना है। कृति ने तीन साल में ही इतनी बड़ी सफलता पाईहै। 2017 में सीएस फाउंडेशन में आठवीं तथा एक्जीक्यूटिव में 21वीं रैंक हासिल की थी।
Dausa's daughter Kriti Khandelwal tops All India in CS
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम-जून के एग्जाम का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। जयपुर चैप्टर की तीन छात्राओं ने आल इंडिया प्रोफेशनल न्यू सिलेबस की मेरिट में पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। पहले स्थान पर कृति खंडेलवाल, दूसरे पर हर्षा चौइथानी और तीसरे पर रूपल गुप्ता रही हैं।
इसके अलावा टॉप-5 में जयपुर के 5 स्टूडेंट काबिज हुए हैं। जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएस राहुल शर्मा ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब जयपुर से टॉप थ्री रैंक आई है और तीनों रैंक पर गल्र्स ने कब्जा किया है। इनके अलावा पांचवीं रैंक पर संयुक्त रूप से पायल मिश्रा और अंतिमा माधवानी रहीं। इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के तीन स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मैरिट में जगह बनाई है।
इंस्टिट्यूट द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक सीएस प्रफेशनल प्रोग्राम की मार्कशीट डाक से भेजी जाएगी। नोटिस के मुताबिक, 'रिजल्ट आने के तुरंत बाद प्रफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया सिलेबस) का रिजल्ट एवं मार्कशीट कैंडिडेट्स के पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा। अगर किसी कैंडिडेट को रिजल्ट आने के 30 दिनों के अंदर रिजल्ट और मार्कशीट नहीं मिलती है तो वे संस्थान से exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं।'
Dausa's daughter Kriti Khandelwal tops All India in CS
Updated on:
26 Aug 2019 08:18 am
Published on:
26 Aug 2019 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
