बांदीकुई. अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। अजमेर की ओर से आई ट्रेन बांदीकुई स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर दो मिनट के स्टोपेज के बाद आगरा की ओर रवाना हुई तो कैरिज चैङ्क्षकग पोइंट पर तैनात कर्मचारी ने जनरल कोच में बोलेस्टर स्प्रिंग टूटी मिलने पर इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी।
इस पर अधिकारियों ने वॉकी टॉकी पर सूचना देकर ट्रेन को रूकवाया। रेल कर्मचारियों ने जांच की तो बोलेस्टर स्प्रिंग पूरी तरह से टूटी हुई थी। दरअसल बोलेस्टर स्प्रिंग कोच के वजन बैलेंस को बनाए रखती हैं। ऐसे में बोलेस्टर स्प्रिंग के टूटने से बडा़ हादसा हो सकता था, लेकिन कैरिज कर्मचारी की सूझबूझ से हादसा टल गया।
कोच को हटाकर फिर किया रवाना
बांदीकुई जंक्शन से अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन दो मिनट के स्टोपेज के बाद 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना हुई। लेकिन तकनीकी खामी के कारण इस ट्रेन को केबिन के पास रोकना पड़ा। जहां करीब आधा घंटे रोकने के बाद इस ट्रेन को वापिस प्लेटफार्म नम्बर तीन पर लिया और यात्रियों को नीचे उतारकर दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया। इसके बाद में ट्रेन से तकनीकी खराबी वाले जनरल कोच को हटाया गया। करीब एक घंटे बाद में ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़। यात्रियों का आक्रोश भी देखने को मिला।