दौसा. दुर्घटना में बाइक सवार दो जनों की मौत, तीन अन्य घायल
दौसाPublished: Aug 10, 2023 09:58:34 pm
हादसा: नेशनल हाइवे 21 पर कैलाई बस स्टैण्ड पर ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार


दौसा. दुर्घटना में बाइक सवार दो जनों की मौत, तीन अन्य घायल
दौसा. राष्ट्रीय राजमार्ग के कैलाई बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर कार व ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो जनों की मौत व कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। तीन वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर दुब्बी पुलिस चौकी प्रभारी रामकरण मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को टोल व 108 आठ एंबुलेंस की सहायता से गंभीर अवस्था में घायल दो बाइक सवारों को दौसा व कार सवारों को सिकंदरा अस्पताल में भिजवाया।