दौसा. एक तरफ तो सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, दूसरी ओर कुण्डल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सीएचसी कुण्डल में बुधवार सुबह 10 बजे तक डाक्टर नहीं पहुंचने पर मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे ब्लॉक सीएमएचओ सीताराम मीणा, कोलवा थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करवाया व ब्लॉक सीएमएचओ ने कर्मचारी व डाक्टर को लताड़ लगाई।
ग्रामीणों ने ब्लॉक सीएमएचओ को बताया की सामुदायिक केंद्र पर चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते हैं। कई बार तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही नहीं आते। चिकित्सक आते हैं तो पर्ची काटने वाले कर्मचारी नहीं आते हैं।
उन्होंने बताया कि रात के समय में कोई भी चिकित्सक नहीं रहता है। ऐसे में मजबूर होकर मरीजों को जिला चिकित्सालय में जाकर इलाज करवाना पड़ता है।
गौरतलब है कि कुण्डल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 10 ग्राम पंचायतों के 50 गांव के मरीज इलाज करवाने आते हैं। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा, सीताराम मीणा, पिन्टू, रिंकू शर्मा ओमप्रकाश शर्मा , मनोहर, कालू पटेल भेडो़ली आदि मौजूद थे।