दौसा. नांगल राजावतान उपखण्ड मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा में उपभोक्ताओं की राशि गबन के मामले में मंगलवार को सुबह दर्जनों उपभोक्ताओं सहित ग्रामीणों ने शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गामीणों ने बैंक शाखा का ताला भी नहीं खोलने दिया। करीब दो घंटे बाद बैंक कर्मचारियों सहित थानाधिकारी ने समझाइश कर एक माह में उपभोक्ताओं की गबन की राशि दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने बैंक शाखा का ताला खोला। जानकारी के अनुसार शाखा के बाहर सुबह बैंक खुलने से पहले ही दर्जनों उपभोक्ताओं सहित ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य द्वार के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । करीब 9 बजे बैंक कर्मचारियों के आने पर ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य द्वार का ताला नहीं खोलने दिया। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी हनुमानसहाय मौके पर पहुंचे गए। समझाइश करने पर ग्रामीणों ने गबन की राशि उनके खातों में डलवाने की मांग करते हुए विरोध जताया। उपभोक्ता अनोखी देवी मीना, राजेश मीना, बीना देवी महावर, कल्ली देवी महावर, राजन्ती महावर, जगदीश प्रसाद योगी आदि ग्रामीण खातों में पैसे डालने के बाद ही ताला खोलने पर अड गए। थानाधिकारी ने बैंक के उच्चाधिकारियों से बात कर एक माह में गबन की राशि खाताधारकों के खातों में डलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों सहित उपभोक्ताओं ने ताला खोलने दिया गया। इस मौके पर सरपंच ओमप्रकाश मीना, राधेश्याम मीना, जगदीश प्रजापत, पुष्पादेवी जांगिड, राकेश शर्मा, कालीदेवी मीना, भरतलाल महावर, शम्भुदयाल मीना, मोहनलाल महावर, दामोदर मीना, धर्मदास महावर, कमलेश सैन, मनीष महावर आदि मौजूद थे।
यह था मामला….. उपखण्ड मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा में कर्मियों द्वारा लोगों के खातों से लाखों की रकम निकालकर गबन करने का मामला जून 2023 में सामने आया। बैंक शाखा से दर्जनों लोगों के खातों से बैंककर्मियों द्वारा लाखों रुपए निकाले गए। खातों में बैलेंस की पूछताछ करने बैंक कर्मचारी उनके खातों में लाखों रुपए होने की जानकारी देते रहे। बैंक खाते की पासबुक में एन्ट्री करवाने के लिए कहने पर बैंककर्मचारी मशीन खराब होने की बात कहते हुए उनको टरका देते थे, लेकिन कैशियर बिना सूचना के बैंक शाखा से गायब होने पर कुछ लोग बैंक शाखा में जाकर पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे। जहां उनके खाते में रुपए नहीं होने पर बैंक खाते से लाखों रुपए की राशि निकलने की बात सामने आई। इसको लेकर प्रबन्धक ने शाखा के कैशियर पर करीब 40 लाख रुपए का गबन करने का मामला 19 जून 2023 को थाने में दर्ज कराया। इसके बाद कुछ खाताधारकों ने भी उनके खातों से राशि गबन करने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले को लेकर कैशियर को 24 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर लिया।