दौसा. ग्राम पंचायत खानवास में पैर फिसलने से कुएं में गिरने पर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी हरदयाल मीणा व तहसीलदार धर्मङ्क्षसह मीणा ने बताया कि खानवास से सूचना मिली कि लक्ष्मा देवी मीणा (60) गाय को खेतो से दूर करने के लिए भाग रही थी। तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। पानी व दलदल होने से महिला फंस गई। जिससे मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतका के पुत्र कालुराम मीणा ने बताया कि रात को परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे। खेतों में गाय के आने से मां लक्ष्मा देवी रात करीब दो बजे गाय को खेतों से दूर करने गई। अंधेरा होने पर पैर के फिसलने से कुएं में गिर गई। कुएं की ओर भागे, लेकिन कुए में दलदल में फंस गई।
आठ घंटे की मशकत के बाद निकाला शव
थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया कि कुएं में मोटर चलाकर तीन घंटे में साठ फीट पानी को बहार निकाला, लेकिन कुएं में महिला का शव फिर भी दिखाई नहीं दिया। बाद में दौसा से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। ग्रामीणों व टीम में शामिल राजकुमार, टीकमचंद, शंकर पांचाल, हिम्मतङ्क्षसह और करणङ्क्षसह कमर के रस्सी बांध कर कुएं में उतरे व लोहे के एंगल से शव को दलदल में ढूढने लगे। शव एंगल में फंसने के बाद उसको बाहर निकाला। सरपंच हीरादेवी बैरवा ने बताया कि शव को निकालने के बाद दौसा जिला चिकित्सालय में भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
फंदे के झूलने से युवक की मौत
बांदीकुई. कस्बे के वार्ड 39 झालानी बगीची बांदीकुई में घर के फंदे पर झूलने से एक जने की मौत हो गई। जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि (35) महेन्द्र सैनी की फंदे पर झूलने से मौत हो गई। उसके गले पर रस्सी के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता गंगासहाय सैनी ने मृतक महेन्द्र सैनी की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं। जिनमें उन्होंने बहू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ षडय़ंत्र रचकर पुत्र की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।