
दौसा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2017 के परिणाम में जिले के युवाओं को भी सफलता मिली। जिला मुख्यालय स्थित चांदा कॉलोनी निवासी संदीप कुमार मीना पुत्र जितेन्द्र मीना की 8 52वीं रैंक बनी हैं। उनका राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भी चयन हुआ था तथा फिलहाल सहकारिता सेवा में हैं।
संदीप ने बताया कि चाचा सत्यम् क्लासेज के महेन्द्र चांदा व पूर्व आरपीएससी सदस्य विनोदबिहारी शर्मा ने उन्हें प्रेरित किया। स्कूली शिक्षा दौसा व उच्च शिक्षा जयपुर में हासिल की। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी की। संदीप की सफलता में परिजनों के अलावा एडवोकेट दीनदयाल शर्मा, प्रीति कौर, गोविंद शर्मा, पवन मीना, जयप्रकाश, विजय आदि ने भी सहयोग किया।
लालसोट के बिनौरी गांव निवासी जगप्रवेश मीना ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 483वीं रैंक हासिल की। वर्तमान में वे आईआरएस की टे्रनिंग बेंगलूरु में ले रहे हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय बड़े भाई अरविन्द कुमार मीना एवं माता रामनिवासी मीना को दिया। पिता डॉ. जेपी मीना राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
वीरासणा निवासी हेमेन्द्र मीना का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। गांव पहुंचने पर शनिवार को जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। हेमेन्द्र पुत्र हरिराम मीना की ऑल इंडिया 600वीं व एसटी वर्ग में 7वीं रैंक है। उन्होंने बताया कि पिता हरिराम मीना व जीजा आईआरएस तेजराम मीना निवासी रौंसी महावीरजी ने प्रेरित किया। हेमेन्द्र ने एनआईटी जालंधर से इंजीनियरिंग पास की थी और अब वे प्रशासनिक सेवा में रहकर गरीबों को न्याय दिलाना चाहते हैं। इससे पूर्व भी हेमेन्द्र के परिवार में तीन भाई व एक भाभी भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं।
विकास को फिर मिली सफलता
सांथा खोहरा निवासी विकास मीना को फिर से सिविल सेवा में सफलता मिली है। गत वर्ष प्रथम प्रयास में ही विकास का आईपीएस में चयन हुआ था। उन्हें बिहार केडर में नियुक्ति मिली। इस वर्ष 568वीं रैंक हासिल कर उनका आईएएस में चयन हुआ है। इससे गांव में खुशी का माहौल है। परिजनों ने ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। विकास के पिता रामनिवास मीणा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। बहन वंदना मीणा चिकित्सक हैं।
Published on:
29 Apr 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
