
एक महिला भी झुलसी
दौसा / नांगलराजावतान. नांगलराजावतान थाना इलाके के रामथला गांव में रविवार दोपहर सवा 12 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई वहीं एक अन्य महिला समेत तीन बालिकाएं झुलस गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रामफूल सैनी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे गर्भवती महिला मीना देवी (22), भगौती देवी (45), रजनी (13), पूनम (14), निकिता (13) एक खेत पर काम व बकरियां चरा रही थी। पहले से ही आकाश में गर्जना के साथ बिजली चमक रही थी।
अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी झुलस गई। इसमें मीना देवी (22) पत्नी शिवलाल बैरवा की मौत हो गई। मीना पांच महीने की गर्भवती थी। जिला अस्पताल में भर्ती झुलसी महिला एवं बालिकाओं के परिजनों ने बताया कि वे खेत में काम व बकरियां चरा रही थी। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो रही थी। तेज गर्जना के साथ चमकी बिजली अचानक उन पर बिजली गिर गई। महिलाएं एवं बालिकाओं पर बिजली गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
लोग उनको वाहनों में जिला अस्पताल लेकर लाए। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर मीना के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक महिला एवं तीन बालिकाओं का जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में उपचार जारी है। घटना के बाद जिला अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
तीन जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली
लालसोट. उपखंड क्षेत्र में रविवार को तीन जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई। सुबह नारायणपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक छप्पर जल गया। ग्रामीणों के अनुसार बिजली गिरने से विनोद सैन का छप्पर जल गया। इससे घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची लालसोट दमकल ने आग पर काबू पाया।
इसी तरह लखनपुर गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने पर पेड़ से आग की लपटें उठने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी तरह रामगढ़ पचवारा क्षेत्र के मानपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महेश मीणा के घर में बंधी एक भैंस झुलसकर मर गई (नि.प्र.)
Published on:
11 Feb 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
