
शिव-विवाह की आकर्षक झांकी सजाई
दौसा. श्रीश्याम मन्दिर में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास कृष्णप्रिया ने भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि मानव शरीर साधन मात्र नहीं है, इसके माध्यम से ब्रह्मज्ञान को पाया जा सकता है। ऐसे में मनुष्य को भक्तिमार्ग पर चलकर जीवमात्र की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान शिव-विवाह की आकर्षक झांकी भी सजाई गई। भक्ति संगीत की धुनों के बीच एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
महासम्मेलन को लेकर पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण
मानपुर. सैनी सामाजिक उत्थान समिति जिला दौसा के तत्वावधान में 13 जून को बांदीकुई के केशरीङ्क्षसहपुरा में आयोजित महासम्मेलन को लेकर मानपुर, सिकराय, धोजकोट, बालाजी सहित अन्य गांवों में पीले चावल बांट कर निमंत्रण दिया। सैनी समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश सैनी ने बताया कि महासम्मेलन अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, जयपुर जिलों से समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेगें।
इस दौरान मानपुर पत्थर मंडी अध्यक्ष फतेहङ्क्षसह सैनी, आर.पी. सैनी, रंगलाल सैनी बासड़ा, रामेश्वर सैनी, मुरारीलाल सैनी, पूर्व सरपंच रंगलाल सैनी, घासीलाल सैनी, बनवारीलाल जयङ्क्षसह घूमरी, माली समाज ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, मोतीलाल सैनी, राजूलाल सैनी व मोहनलाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
भागवत कथा का समापन
बांदीकुई. समीपवर्ती मालीबास सीमला गांव में चल रही भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ हुआ। सुबह श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी और खुशहाली की कामना की। इसके बाद लोगों ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री रामकिशोर सैनी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सभी लोगों को एक साथ बैठने का मौका मिलता है। इस मौके पर कंचनराम सैनी, हरसहाय ठेकेदार, मुकेश सैनी, डॉ.जगनलाल सैनी एंव हरिराम सैनी भी मौजूद थे।(ए.सं.)
हारे का सहारा तूू है सांवरे
बांदीकुई. श्याम परिवार की ओर से भांड़ेडा रोड स्थित भुखमारिया भैरू बाबा की बगीची में भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचे। भैरू बाबा एवं खाटू श्याम की भव्य झांकी सजाई गई। दिनेश गुढा ने जय गणेश जय गणेश देवा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरू आत की।
रामवीर भुखमारिया ने प्यारा सा मुखडं़ा तथा नवल घीया ने हारे का तू है सहारा सांवरेे, कमलेश बडिय़ाल ने मेरी झोंपडी में आना श्याम की प्रस्तुति देकर वाही वाही लूट ली। इस मौके पर रमेश भुखमारिया, अनिल कुमार, सुशील, सचिन, सुनील, कमलेश, हरी धामाणी, गोपाल गुरू, दिनेश पंचोली, संतोष बडाया, प्रकाश माठा, त्रिवेणीश्याम शर्मा एवं रविन्द्र शर्मा आदि थे। (नि.सं.)
Published on:
12 Jun 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
