
बांदीकुई. ग्राम पंचायत पूंदरपाड़ा के पटवार हल्का मीनापाड़ा में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी चिम्मनलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस भूमि का उपयोग मवेशियों के चारे के काम लिया जाता है, लेकिन अब मवेशियों के लिए भी चारे का संकट बढ़ता जा रहा है। न्यायालय ने मई 2017 में चार माह में अतिक्रमण ध्वस्त कर रिपोर्ट दिए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन इन आदेशों की भी अभी तक क्रियान्विति नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि बसवा तहसीलदार एवं पटवारी को कई बार शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। इससे ग्रामीणों ने आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में शिवराम मीणा, रोशनलाल एवं लक्ष्मणराम सैनी सहित अन्य लोग शामिल थे।
आग से घरेलू सामान जलकर राख
बांदीकुई.ग्राम पंचायत ऐंचड़ी के खोहर्रा की ढाणी के समीप मंगलवार शाम एक छप्परपोश में आग लग जाने से हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने मिटटी एवं पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन यह आग कुछ ही देर में तेज लपटों में तब्दील हो गई। सूचना पर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल को पहुंचने में समय अधिक लग गया। तब तक सारा सामान जल गया। पीडि़त लल्लूराम सैनी ने बताया कि आग से बिस्तर, जिंस, चारा, घरेलू सामान जल गया।
विद्यालय से भ्रमण दल हुआ रवाना
बांदीकुई. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एक्सपोजर विजट में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छुटटन की ढाणी से विद्यार्थियों का दल गत दिवस विज्ञान शिक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में जयपुर के लिए रवाना हुआ। सरपंच रामोतार सैनी ने दल को झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाध्यापक रामफूल सैनी ने बताया कि जहां म्युजियम, चिडिय़ाघर, बिड़ला तारामण्डल एवं साइंस पार्क का विजिट किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरलता से समझने वाले मॉडल एवं चल चित्र सामग्री का अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि दल में 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, विनोदसिंह, छोटेलाल सैनी एवं कुशलता मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।
Published on:
13 Mar 2018 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
