25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा के मंदिर की कठिन डगर, गहरी खाइयों के बीच से स्कूल पहुंचना मुश्किल

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
school kids

शिक्षा के मंदिर की कठिन डगर, गहरी खाइयों के बीच से स्कूल पहुंचना मुश्किल

गुढ़लिया-अरनिया. ग्राम पंचायत अरनिया के रामपाल की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर मिट्टी कटाव हो जाने के कारण छात्रों का आवागमन बाधित हो रहा है। छात्रों को मिट्टी कटाव से हुई खाइयों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे ब"ाों की जान को खतरा बना रहता है, लेकिन विभागीय अधिकारी एवं प्रशासन आंखें मंूदकर बैठा हुआ है।


ग्रामीणों ने बताया कि इसी रास्ते से ब"ो विद्यालय जाते हैं। गत दिनों हुई बारिश के कारण कई जगहों पर मिट्टी कटाव होने से 8 से 10 फीट गहरी खाई हो गई हैं। ब"ाों को इन खाइयों के बीच होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। कुछ अभिभावकों ने तो रास्ता खराब होने के कारण ब"ाों को स्कूल से छुट्टी करवा ली है और अन्य स्कूल में प्रवेश कराने पर विचार कर रहे हैं। इससे विद्यालय का नामांकन घटने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इसके अलावा स्कूल के प्रवेश द्वार के समीप भी मिट्टी कटाव होने से गहरा गड्ढा हो गया है। इस बारे में कई बार विद्यालय प्रशासन को भी अवगत करा दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा शिक्षकों को भी रास्ते के अभाव में अपने दुपहिया वाहन दो सौ मीटर दूर स्थित किसी के घर रखकर ही पैदल स्कूल जाना पड़ता है।

टॉपर बालिकाओं को मिलेगा पद्माक्षी पुरस्कार

दौसा. सरकार की पद्माक्षी पुरस्कार योजना के तहत जिले में कक्षा आठ, दस व बारहवीं में जिले में प्रथम रही बालिकाओं को क्रमश: 40 हजार, 75 हजार व 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि योजना के तहत आठ संवर्ग सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, एसबीसी, बीपीएल व नि:शक्त वर्ग की बालिकाओं को पुरस्कार मिलेगा। सभी विद्यालयों को प्रस्तावित छात्राओं की सूची भेजकर दस्तावेज शीघ्र मांगे गए हैं। अन्य किसी छात्रा के अधिक अंक हैं तो उसकी सूचना भी भेजनी होगी।


ये होंगी लाभान्वित
प्रस्तावित सूची के अनुसार कक्षा 12 में तनुजा शर्मा राजा पब्लिक स्कूल दौसा, प्रिया जैमन सरस्वती विद्या विहार बांदीकुई, रवीना गुर्जर सैनी आदर्श विद्या मंदिर पुराना भवन बांदीकुई, सम्पती बैरवा राजकीय स्कूल गांगल्यावास, पूजा मीना बालिका एवीएम दौसा, स्वास्ति जैन थ्रीडी एकेडमी दौसा, आरती जांगिड़ सरस्वती विद्या विहार बांदीकुई, मीनाक्षी अंदाना सनराइज पब्लिक स्कूल दौसा तथा प्रियंका गुर्जर राजकीय स्कूल चांदराना का नाम है।


इसी तरह कक्षा 10 की सूची में नेहा चौहान वीर सावरकर स्कूल दौसा, मोहिनी शर्मा संजीव शिशु शिक्षा निकेतन पावटा, चंचल बैरवा Óयोति आदर्श विद्या मंदिर दौसा, अंजली मीना खुशबू पब्लिक स्कूल लालसोट, राखी प्रजापत सैनी एवीएम पुराना भवन बांदीकुई, आयुषी जैन अपेल एकेडमी लालसोट, मनीषा गुर्जर प्रतिभा पब्लिक स्कूल बांदीकुई, निशा मीना राजकीय स्कूल रामगढ़ पचवारा, सुमन मीना भगवती स्कूल मंडावरी का नाम प्रस्तावित है।


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग