
जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संभाला कार्यभार
दौसा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि दौसा में पूरी टीम के साथ मिल कर काम किया जाएगा। जिले के आधारभूत मुद्दे हैं एवं समस्याएं हैं उनको सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौसा की टीम ने विधानसभा चुनावों में शानदार काम किया है। मतदाता सूचियों का प्रशासन हो रहा है। लोकसभा चुनाव में निर्देशों के हिसाब से काम किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर के अलावा निवर्तमान जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा, जिला परिषद सीईओ राजेन्द्र चतुर्वेदी, दौसा एसडीएम डॉ. जीएल शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र त्यागी आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले चतुर्वेदी जिला परिषद जोधपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
कलक्टर के कार्यकाल की सराहना
दौसा. कलक्टे्रट सभा भवन में गुरुवार को नव नियुक्त जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी के कार्य ग्रहण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निवर्तमान जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शर्मा ने भी अपने कार्यकाल में अधिकारियों के सहयोग की सराहना की।
उन्होंने सभी अधिकारियों की विधानसभा चुनाव शांतिपूर्व कराने के लिए भी प्रशंसा की। इधर जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी जिला कलक्टर के कार्यकाल में कार्यों की सराहना की। उनका का साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी,उप जिला कलक्टर डॉ. जी. एल. शर्मा व महेश आचार्य ने विचार विमर्श किए।
इधर, दौसा विचार मंच की ओर से भी निवर्तमान जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा के जयपुर स्थानान्तरण पर श्रीकृष्ण हॉस्पिटल परिसर में उनके कार्यकाल की सराहना की गई। डॉ. उमेश दत्त शर्मा एवं डॉ. ऋतु शर्मा ने गणेश प्रतिमा भेंट की। विचार मंच कार्यकारी सचिव के.डी.शर्मा, सदस्य डॉ. ओपी गुप्ता, ऋषभ शर्मा, किरणदत्त शर्मा, शिवचरण भण्डाना, अशोक कुमार मुदगल, एडवोकेट दिनेश जोशी, अतुल नागर, दाऊदयाल गुप्ता, नवलकिशोर भांकरी, प्रेम बापी, नाथूलाल शर्मा समेत कई मौजूद थे।
Published on:
28 Dec 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
