29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, 31 जनवरी को मंदिर खुलवाने का दिया आश्वासन

श्रद्धालुओं के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच के लिए मौजूद रहेगी मेडिकल टीमअतिरिक्त जाप्ता, मेडिकल टीम, वॉलिंटियर होंगे तैनात

2 min read
Google source verification
जिला कलक्टर पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, 31 जनवरी को मंदिर खुलवाने का दिया आश्वासन

दौसा जिला कलक्टर को बालाजी महाराज की प्रसादी भेंट करते महंत नरेशपुरी महाराज

दौसा. दौसा जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रबंध कमेटी एवं बालाजी व्यापार मंडल के सदस्यों से वार्ता की।
कलक्टर ने बालाजी मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर में कोरोना से बचाव के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की जुटने वाली वाली भीड़ के बारे में ङ्क्षचता जाहिर की। इस पर मंदिर महंत नरेशपुरी महाराज एवं बालाजी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने भरोसा दिलाया की मंदिर के बाहर कस्बे के व्यापारियों की तरफ से 10 वैलेंटियर कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए तैनात किए जाएंगे। जो मंदिर में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करेंगे।
इस पर जिला कलक्टर ने 31 जनवरी सोमवार को बालाजी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुलवाने का आश्वासन दिया। एसडीएम रणजीत गोदारा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में एक मेडिकल टीम मेहंदीपुर बालाजी भेजी जाएगी। जो श्रद्धालुओं के फेस मास्क टेंपरेचर एवं वैक्सीन के दोनों डोज का सर्टिफिकेट की जांच करेगी। तभी श्रद्धालुओं को कस्बे में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि वह हर हाल में कोरोना गाइडलाइन की
पालना करेंगे।

बालाजी दरबार में टेका मत्था
इससे पहले जिला कलक्टर ने बालाजी दरबार में मत्था टेका। पंडितो ने सोने के चोले का टीका लगाया। घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नरेश पुरी महाराज ने स्वागत कर प्रसादी भेंट की। इस अवसर पर मानपुर सीओ संतराम मीणा, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद, बालाजी व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल ङ्क्षसह, व्यापारी राजू शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, हिम्मतङ्क्षसह उदयपुरा सहित अन्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर मेहंदीपुर बालाजी व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जयपुर जाकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा था जिस पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंदिर खुलवाने का आश्वासन दिया था ।

अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
सिकंदरा. जिला कलक्टर ने नवसृजित सिकंदरा पंचायत समिति में सरपंचों की बैठक ली। सरपंचों ने अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने ट्रोमा अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। कलक्टर ने बैठक के बाद ट्रोमा अस्पताल का जायजा लिया। जहां एक चिकित्सा कर्मी मौजूद मिला। ट्रोमा की अव्यवस्थाओं को लेकर कलक्टर ने नाराजगी जताई तथा ग्रामीणों को जल्द व्यवस्थाओं में सुधार कराने का आश्वासन दिया।
जिला कलक्टर ने प्रधान सुल्तान बैरवा की मौजूदगी में सरपंच व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। सरपंचों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 से पंचायत समिति को जोडऩे वाली सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। एसडीओ रणजीत ङ्क्षसह गोदारा, नायब तहसीलदार जय ङ्क्षसह चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष श्रवण ङ्क्षसह सूबेदार, उप प्रधान प्रतिनिधि सियाराम दुब्बी, सरपंच विजय ङ्क्षसह गुर्जर, महेश शर्मा गंडरावा, रामनाथ कसाना सहित कई लोग मौजूद थे।