21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय एलएचवी प्रशिक्षण शिविर शुरू

पांच दिवसीय जिला स्तरीय सपोर्टिव प्रशिक्षण शिविर

2 min read
Google source verification

दौसा

image

pramod awasthi

Mar 20, 2018

जिला स्तरीय सपोर्टिव प्रशिक्षण शिविर

बांदीकुई. ब्लॉक की एलएचवी का पांच दिवसीय जिला स्तरीय सपोर्टिव प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सिकंदरा रोड स्थित हरिओम मैरिज गार्डन में शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.आरपी मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो में आवश्यक सुधार सिर्फ समन्वय से ही किया जा सकता है। नियमित क्षेत्र का अवलोकन करके स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को दुरुस्त कर स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहत्तर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जाने वाली विद्याओं को क्षेत्र में उपयोग लें। दक्ष प्रशिक्षक अजय गौड ने बताया कि आरएमएनसीएच कार्यक्रम, टीकाकरण, रिपोर्टिंग, प्रसव पूर्व जांच, बीमार बच्चों का सामुदायिक स्तर पर प्रबंधन, मोबाइल एप द्वारा मॉनीटरिंग,गर्भवती महिलाओं के खतरे के लक्षण एवं मातृ-शिशु मृत्युदर को कम करने से जुड़ी जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश खण्डेलवाल, प्रशिक्षक सुंदरसिंह राजपूत, विष्णु सोनी, कुसुम शर्मा एवं अशोक लक्षकार ने भी विचार व्यक्त किए

मनाई मीन भगवान की जयंती, समाज के विकास एवं उत्थान पर दिया बल


ढिगारियाभीम(बिवाई). ग्राम ढिगारिया कपूर में मंगलवार को मीन भगवान की जयंती महंत रामदास के सानिध्य में मनाई गई। इस दौरान मीन भगवान का अभिषेक किया गया। वहीं आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान समाज में व्याप्त कुरुतियों को मिटाने, शराबबंदी एवं दहेज प्रथा को दूर किए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं समाज की एकजुटता एवं उत्थान पर बल दिया। इस दौरान राजपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का अभिनंदन एवं प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया। इस मौके पर भरतलाल मीणा, कालूराम मीणा, रूपचंद मीणा, धर्मेन्द्र कुमार, कानजी पटेल, राधे पटेल एवं विश्राम मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।

गुजरात जाएगा राजेश पायलट ग्रामीण ओपन क्रू दल
बांदीकुई. राजेश पायलट ग्रामीण ओपन क्रू स्थानीय संघ के गुजरात में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय शिविर में पांच रोवर्स का चयन हुआ है। रोवर लीडर सीताराम गुर्जर ने बताया कि राजेश पायलट ग्रामीण रोवर ओपन क्रू रोवर्स राकेश कुमार मेहरा, राजकुमार बैरवा, रोहिताश बैरवा, व मनीष कुमार का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 21 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाले भारत दर्शन द्वारिका गुजरात में ग्रामीण पौशाक में जाएंगे। इस दौरान भारत दर्शन कराया जाएगा और राष्ट्रपति अवार्ड से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।