
बालकों का करें शारीरिक विकास-शर्मा
गुढ़लिया-अरनिया. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीरतपुरा में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक वाकपीठ संंगोष्ठी का शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शारिरिक शिक्षक शिक्षा के साथ खेलों के जरिये बालकों का शारीरिक विकास भी करें। अच्छे व श्रेष्ठ खिलाड़ी तैयारी करें और खेलों का नियमित अभ्यास कराए।इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके।
उन्होंने कहा कि आगामी खेजकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शारीरिक शिक्षक अभी से तैयारियों में जुट जाए। खिलाड़ी बालकों को खेलो के नियमों की जानकारी दें। शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल गुरू ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए सरकार की ओर से बजट नहीं होने से सफल संचालन नहीं हो पाता है। खेल सामग्री के अभाव में अभ्यास भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सरकार को उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए खेल बजट का भी आवंटन करना चाहिए। संयोजक गिर्राज प्रसाद अरनिया ने संगोष्ठी में हुई गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान मधु प्रजापति, दिनेश पंचोली, सुनील शर्मा, सूूूूूरज गुर्जर, राजेश शर्मा, मुकेश आर गौड़, राजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र गुर्जर व केके रावत ने विभिन्न खेलो के बारे में व्याख्यान दिए। विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिए।
संयोज ने बताया कि संगोष्ठी के शनिवार को होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख गीता खटाना एवं विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत मेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, पीईईओं बाबूलाल विजय ,सरपंच लल्लूराम सैनी व एसएमसी अध्यक्ष कमलेश गुर्जर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा जयपुर उपनिदेशक मुकेश शर्मा होंगे।
दौसा. अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 1998 के चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति देने की मांग की। रामअवतार जैमन, सत्यनारायण शर्मा, जितेन्द्र नारद सहित अन्य ने बताया कि राÓय सरकार ने नियुक्ति के लिए मंत्रीमण्डलीय उप समिति का गठन किया।
26 जून को समिति की बैठक में अधिकारियों को 20 दिन में वंचितों को नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक कार्यवाही पूरी नहीं की गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री से शीघ्र नियुक्ति दिलाने की मांग की है। इस दौरान मनोज शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कैलाश जांगिड़, सुनील योगी, रमेशचंद शर्मा, रामलाल बैरवा, महेश शर्मा सहित अन्य चयनित मौजूद थे।
Published on:
03 Aug 2018 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
