सिकंदरा. जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेटा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में भारी मात्रा में डोडा पोस्त का चूरा मिला है। पुलिस ने ट्रक से सवा करोड़ रुपए की लेवलर मशीन व करीब 35 लाख रुपए का 17 क्विंटल डोडा पोस्त को जब्त किया है। थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि बुधवार को रेटा गांव के समीप टायर फटने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था।
सूचना पर मनोहरलाल थानाधिकारी जाप्ते के साथ दुर्घटनाग्रस्त स्थल पहुंचे। जहां पर पलटे हुए वाहन के स्वामी व चालक की तलाश की गई। जो उपस्थित नहीं मिले। इसके बाद ट्रक में भरा हुआ सामान बिखर पड़ा था। जिसको चैक किया तो कुल 121 कट्टे अवैध डोडा पोस्त के भरे हुए मिले तथा ट्रक के अन्दर एक बड़ी बेशकीमती मशीन व उसके पुर्जे मिले। ट्रक को हाईड्रो मशीन व क्रेनो की सहायता से सीधा करवाया तथा ट्रक के अन्दर मिले कट्टों को अलग अलग तोल कर डोडा पोस्त को जब्त किया गया। जिनका कुल वजन 17 क्विंटल 57 किलो 350 ग्राम होना पाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में मिले डोडा पोस्त की कीमत करीब 35 लाख रुपए है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अन्दर मिले बिल के अनुसार ट्रक के अन्दर रखी मशीन कोलकाता से जयपुर ले जाई जा रही थी। मशीन ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए व्यापारी तक पहुंचाई जा रही थी। मशीन के साथ वाहन चालक के द्वारा अवैध टोडा पोस्त का परिवहन किया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मशीन, ट्रक व अवैध डोडा पोस्ट जब्त कर लिया है। वहीं मौके से हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक व परिचालक की तलाश जारी है।