18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET PG में टॉप कर डॉ. शिव ने किया लालसोट का नाम रोशन, मंत्री ने किया सम्मान

Dr. Shiv topped in NEET PG, Minister honored: मंत्री ने डॉ. शिव शर्मा को माला पहना कर उसकी पीठ थपथपाते हुए बड़ी सफलता के लिए बधाई दी।

2 min read
Google source verification
NEET PG में टॉप कर डॉ. शिव ने किया लालसोट का नाम रोशन, मंत्री ने किया सम्मान

NEET PG में टॉप कर डॉ. शिव ने किया लालसोट का नाम रोशन, मंत्री ने किया सम्मान

लालसोट. उद्योग मंत्री परसादीलाल मीना ने रविवार शाम ऑल इंडिया नीट पीजी में प्रथम स्थान पर रहने वाले डॉ. शिव शर्मा के गांव ढंड पहुंच कर सम्मानित किया। मंत्री ने डॉ. शिव शर्मा को माला पहना कर उसकी पीठ थपथपाते हुए बड़ी सफलता के लिए बधाई दी। इस उद्योग मंत्री ने कहा कि डॉ. शिव की उपलब्धि पूरे लालसोट की जनता के लिए गौरव की बात है और देश भर में टॉपर रह कर गांव के साथ पूरे क्षेत्र का पूरे देश में नाम रोशन किया गया है। इसकी सफलता से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Dr. Shiv topped in NEET PG, Minister honored

डॉ. शिव शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा इस तरह की सफलता कड़ी मेहनत व नियमित अध्ययन से ही संभव है। डॉ. शिव रविवार को जब अपने गांव ढंड पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने उसे फूल मालाओं से लाद दिया। नारायणलाल, गोपीलाल, ओमप्रकाश, गजानंद, विनोदकुमार, नंदकिशोर, नरेन्द्रकुमार, डॉ. जगदीश शर्मा, जितेंद्रकुमार, सुनील कुमार, प्रहलाद, राजेश, राजेन्द्र, मुकेश, रामबिलास खेमावास, चिरंजीलाल खेड़ली, दिनेश मिश्रा, कमलेश तिवाड़ी आदि मौजूद थे।(नि.प्र)

Dr. Shiv topped in NEET PG, Minister honored

युवा वर्ग उद्योग धंधे लगाएं - मीना


लालसोट. प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि युवा वर्ग उद्योग धंधे लगा कर अपनी बेरोजगारी दूर करें। उन्हें उद्योग विभाग से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे है, जिसका लाभ उठाएं। उद्योग मंत्री ने यह बात खण्डेलवाल युवा संघ द्वारा रविवार को खण्डेलवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने रीको में नए उद्योग पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा जोर रहेगा। सरकार की ओर से उन्हें पूरी सुविधा मुहैया कराईजायेगी।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश मिश्र ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में मुख्य संरक्षक रामेश्वर चौधरी, संरक्षक गोविन्द चौधरी, हरिनारायण माठा, समाज अध्यक्ष राधेश्याम अजबपुरा, युवा संघ अध्यक्ष बनवारी लाल महरवाल, महामंत्री अनिल कोलीवाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषभ ठाकुरिया, उपाध्यक्ष कपिल ठाकुरिया, कोषाध्यक्ष हर्ष घीया, मंत्री कमलेश कायथवाल, सांस्कृतिक मंत्री पवन ठाकुरिया, पूर्व समाज अध्यक्ष रामकृष्ण भिंवाल, मोहनलाल सौंखिया, शंभूलाल ठाकुरिया, मोतीलाल रामपुरा, रामअवतार बड़ाया, लल्लू प्रसाद घीया, पार्षद दीपक चौधरी, लाला आकड़, धर्मेन्द्र ठाकुरिया, चंद्रशेखर चौधरी, दिनेश कालूवास, ताराचंद माणक बोहरा, महेन्द्र आकड़, रोहित पंसारी, रोहित चौधरी, गिर्राज बड़ाया, विकास बजाज एवं महिला संरक्षक गीता आकड़, संयोजक रजनी एडवोकेट, अध्यक्ष सविता रावत आदि मौजूद थे। मंच संचालन गिर्राज नाटाणी ने किया। (नि.सं.)

Dr. Shiv topped in NEET PG, Minister honored