26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

निहालपुरा में पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने किया टंकी पर चढ़ने का प्रयास

- जनता जल योजना की लाइनों में आए दिन होता है लीकेज  

Google source verification

दौसा. सिकंदरा के निहालपुरा ग्राम पंचायत में हाल ही में चालू की गई जल जीवन मिशन की योजना की पाइप लाइनों में लीकेज होने के कारण आए दिन पेयजल किल्लत हो जाती है। पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने टंकी पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि पिछले तीन दिन से दीपावली के त्योहार होने के बावजूद भी गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में लोग पानी के लिए बाल्टी लेकर भटक रहे हैं।


दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की उच्च जलाशय टंकी पर पहुंचकर जलदाय विभाग के अधिकारी व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों की समझाइश से पानी की टंकी पर चढ़ने से रोक दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा को दी।

सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। इसके बाद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों से दूरभाष पर वार्ता कर शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग की पेयजल लाइन से कुछ लोग पानी को खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आखिरी छोर पर मुख्य गांव के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं जलदाय विभाग के सहायक अभियंता द्वारा 12 घंटे में जलापूर्ति सुचारू करने के आश्वासन के 24 घंटे बाद मंगलवार शाम तक भी गांव में जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। जिससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।