
चालक की लापरवाही से हुआ था हादसा, घायल 28 बच्चों की हालत में सुधार
सिकंदरा. दौसा-लालसर मार्ग पर बीरासणा गांव के समीप शनिवार सुबह निजी स्कूल की विद्यार्थियों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 28 विद्यार्थी घायल हो गए। बस में फंसे छात्र चीखने-पुकारने लगे। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग छूटा।दुर्घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई।
आसपास के लोग मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे पलटी हुई बस को सीधा किया। बस के अंदर फंसे हुए छात्रों को बाहर निकाला तथा दौसा में निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।सुबह आठ बजे गढ़, राणोली, सराय, देवरी सहित आसपास के गांवों के छात्रों को लेकर बस कृष्णा पब्लिक स्कूल भाण्डारेज जा रही थी। वीरासणा गांव के समीप बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर छात्रों को बाहर निकाला। निजी वाहनों से अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाना प्रभारी रामसिंह यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जा रही है।
चीखते-पुकारते बालकों को छोड़कर भागा चालक
बस के पलटने के बाद छात्र चीखते-पुकारते रहे। इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। बस में फंसे घायल छात्रों को छोड़कर चालक के मौके से भाग जाने से अभिभावक व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर, सदर थाने की ई-मेल आईडी पर गोविन्द शर्मा नाम के आदमी ने बस चालक के खिलाफ मेल से शिकायत दर्ज कराई है। शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि बस चालक ने लापरवाही से बस को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।
ये हुए घायल
सदर थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में पायल शर्मा, पवन सैनी, अभिषेक शर्मा, किशन स्वामी, गुड्डू स्वामी, निशा गुर्जर, अनुराधा महावर, हिमांशु शर्मा, हर्षिका गंगवाल, सपना गुर्जर, निहालसिंह, मोना राजपूत, प्रिया गुर्जर, नेहा बैरवा, अंकित बैरवा, पलक कंवर, नितिन गंगवाल, राहुल स्वामी, लक्ष्मण कोली, पूनम राजपूत, रौनक सिंह, विकास, शबीर खॉ, कोमल शर्मा, रीना गुर्जर,अभिषेक शर्मा, दीपक बैरवा, फारूक खां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विक्रम बंशीवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बालकों की कुशलक्षेम जानी। सदर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि हिमांशु, कुशाल व किशन का उपचार चल रहा है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
Published on:
02 Sept 2018 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
