सिकंदरा (दौसा). दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र छोकरवाड़ा गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दो कारों में आई ईडी की टीम ने हथियारबंद जवानों एवं महिला कांस्टेबलों के साथ गांव में बैराड्या ढाणी स्थित विजय सिंह गुर्जर के घर शुक्रवार सुबह 6:30 बजे छापामार कार्रवाई की। टीम ने देर शाम तक विजय सिंह के घर पर सर्च अभियान चलाया। पूरे घर की बारीकी से जांच की गई तथा परिवार के सदस्यों पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव से जुड़ी हुई है। ईडी ने जयपुर, अलवर, दौसा जिले में बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। पूर्व विधायक यादव की फर्म पर सरकारी स्कूलों में घटिया खेल सामान की आपूर्ति का आरोप है।
मकान मालिक नहीं मिला
छोकरवाड़ा गांव में बैराड्या ढाणी स्थित घर पर जब ईडी पहुंची तो मकान मालिक विजय सिंह घर से बाहर था तथा देर शाम तक ईडी के समक्ष नहीं आया। जानकारी के अनुसार विजय सिंह का बेटा सीताराम जयपुर में मार्बल की दुकान पर काम करता है। मार्बल व्यवसायी और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। इसी को लेकर ईडी ने छोकरवाड़ा गांव में कार्रवाई की है। चर्चा है कि सीताराम के खाते में भारी-भरकम राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है, हालांकि ईडी टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। देर शाम तक ईडी की टीम ने विजय सिंह के घर पर डेरा डाले रखा।