
बारिश व सख्ती का परीक्षा पर असर, 40 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
दौसा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के ग्रुप-सी व डी प्रश्न पत्र का आयोजन रविवार को दौसा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। परीक्षा पर बारिश का असर पड़ा तथा पहली पारी में 40 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कई अभ्यर्थी भीगते हुए केन्द्रों पर पहुंचे। वहीं परीक्षा समय से 60 मिनट पूर्व प्रवेश बंद होने से दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। गौरतलब है कि प्रदेश में पेपर लीक प्रकरणों को देखते हुए आरपीएससी ने इस बार केन्द्र में प्रवेश का समय परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही रखा। सुबह की पारी में गेट 9.30 बजे और दूसरी पारी में 1.30 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थी विनती करते रहे, लेकिन प्रवेश नहीं मिला।
जिला मुख्यालय पर पहली पारी में 10 केन्द्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 3 हजार 811 में से 2261 (59.33त्न) पहुंचे। जबकि 1550 (40.67त्न) अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में 24 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में कुल 9212 में से 6152 (66.78त्न) उपस्थित हुए। 3 हजार 60 (33.22त्न) परीक्षार्थियों की गैर हाजिरी दर्ज की गई।
सघन जांच के बाद प्रवेश
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की जांच की गई। सर्दी को देखते हुए ऊनी वस्त्र व जूते पहनकर अंदर जाने दिया गया। वहीं गहने, पिन, गले में डोरे, दुपट्टे पहनकर आई अभ्यर्थियों को यह सब खोलने पड़े, जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। केन्द्र के बाहर पुलिसकर्मी निगरानी रखते रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद शहर की सड़कों पर वाहनों का तांता लग गया।
परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। हालांकि पुलिसकर्मी बारी-बारी से वाहनों को निकालते रहे। शहर के बस स्टैण्ड सहित बायपास पर सैकड़ों युवाओं की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के चलते रोडवेज बसों में जगह नहीं मिली। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत हुई। ट्रेनों में भी मारामारी रही।
Published on:
29 Jan 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
