
मानपुर- उपखंड कार्यालय परिसर में नारे लगाकर विरोध जताते बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी।
दौसा. बिजली निगम सिकंदरा के सहायक अभियंता जगनलाल मीणा व तकनीकी सहायक रामकरण गुर्जर को एपीओ करने के बाद स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं। एपीओ की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बांदीकुई, सिकंदरा, गीजगढ़, सिकराय सब डिवीजन के अधिकारी व कर्मचारी उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां निगम अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया. उसके बाद उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि जब तक निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा अनैतिक आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा। तब तक कार्यालय सहायक अभियंता सिकंदरा में कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि सहायक अभियंता के नेतृत्व में 18 फरवरी को वसूली अभियान के दौरान ग्राम डोलिका ढाणी नई कोठी में अवैध एबी केबल पाई गई. जिसको वसूली टीम द्वारा उतरवाकर भंडार शाखा सिकंदरा में जमा करवा दी थी।
अवैध केबल को उतरवानेे के सूचना संबंधित अधिकारियों को भी दी गई थी. उसके बाद सहायक अभियंता व तकनीकी सहायक को 4 मार्च को अधीक्षण अभियंता दौसा द्वारा बिना गलती के एपीओ कर दिया गया। ज्ञापन देने वालों में सहायक अभियंता जगनलाल मीणा बांदीकुई सहायक अभियंता गुलाब सिंह, बांदीकुई ग्रामीण सहायक अभियंता कुलदीप सिंह, सिकराय सहायक अभियंता कमलेश शर्मा, आरवीटीके के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, बीएमएस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, सूरजमल मीणा, कनिष्ठ अभियंता रवि शंकर महावर, मुनीराम मीणा, अजीत सैैनी, प्रेम सिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, मुकेश सैनी, पूर्ण बेरवा, विश्राम सिंह गुर्जर सहित दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
सामूहिक अवकाश रखकर व्याख्याताओं ने किया जयपुर कूच
दौसा. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के बैनर तले जिले के स्कूल व्याख्याताओं ने सामूहिक अवकाश रखकर जयपुर कूच किया। रेसला संघर्ष समिति के संयोजक श्रीराम मीणा व जिलाध्यक्ष नन्दाराम मीणा ने बताया कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात 80:20 करने सहित अन्य मांगों लेकर व्याख्याता आंदोलनरत हैं।
इसे लेकर शुक्रवार को प्रस्तावित विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए जिले से सभी व्याख्याता बसों के माध्यम से जयपुर रवाना हुए तथा विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। दौसा व आसपास के व्याख्याता नेहरू गार्डन के सामने से नारे लगाते हुए रवाना हुए। प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री अशोक कुमार मीणा व राजीव त्रिवेदी ने बताया कि व्याख्याताओं का वेतन प्रधानाध्यापकों के समान, नवीन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, एसीपी का लाभ 10-20-30 के स्थान पर 9-18-27 के अनुसार देने आदि की मांग है।
इस अवसर पर दौसा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा, बांदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, महुआ रामगोपाल मीणा, सिकराय मेघराज मीणा, लालसोट विजय सिंह मीणा, लोकेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, सह संयोजक मोहन लाल मीणा, कमलेश कुमार गौतम, समय सिंह मीना, जितेंद्र दोतानिया, मुकेश चंद मीणा, रमेश चंद बैरवा, अरुण खण्डेलवाल सहित सैकड़ों व्याख्याता जयपुर गए।
Published on:
06 Mar 2021 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
