दौसा. शहर के प्रमुख पंच महादेव मंदिरों में से एक देवगिरी की तलहटी में स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर में गणेश चतुर्थी पर मेला भरा। पूर्व संध्या पर सोमवार को भगवान भोलेनाथ और गणेशजी महाराज की मनमोहक झांकी सजाकर जागरण शुरू किया गया।
मंदिर में गोमुख से निकलते हुए गंगाजल से भगवान श्रीगणेश एवं माता पार्वती के द्वारा बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करते हुए झांकी तथा झूला झूलते भगवान गणेश की झांकी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंगलवार को सुबह से ही आकर्षक झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। यहां प्राचीन शिवलिंग व गणेश प्रतिमा के मनमोहक स्वरूप का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।