
जीएसएस पर प्रदर्शन, जेईएन का किया घेराव
सिकंदरा. निहालपुरा 33केवी जीएसएस पर शुक्रवार को गुर्जर बैराड़ा, राजवास, डोलिका, निहालपुरा, भंडारी, छोकरवाड़ा, खानपुर गांव के किसानों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने बिजली कटौती को लेकर निगम अभियंताओं के खिलाफ नारे-लगाकर विरोध जताया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सिकंदरा कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने सिंगल फेस व थ्री फेस बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नाराजगी जताई। निगम अभियंता के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।
Farmers Angry over power cuts
किसानों ने दो दिन में आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व सरपंच नाथूलाल गुप्ता, नाथूलाल गुर्जर, हरिमोहन, हरज्ञान, बीलाराम, गिर्राज, करणङ्क्षसह भंडारी, जगदीश खानपुर ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जीएसएस पर तैनात कर्मी व निगम अभियंता सरकार के आदेश के बाद तीन से चार घंंटे की आपूर्ति दे रहे है। आपूर्ति के दौरान बार बार ट्रिपिंग आने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने जीएसएस पर पहुंचकर पहले तो आपूर्ति बंद करा दी। इसके बाद अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने सिकंदरा एईएन व जेईएन को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन एक बजे तक एईएन व जेईएन मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने दौसा अधीक्षण अभियंता व बांदीकुई एक्सईएन व सिकराय एसडीएम से दूरभाष पर बात कर अभियंताओं को मौके पर भेजने की मांग की।
इसके बाद करीब दो घंटे बाद सिकंदरा से कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने अभियंता का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का आरोप था कि लाईनमैन मनमर्जी कर चहेते लोगों को आपूर्ति देते तथा कई फीडरों में 8 से 10 घंटे तक आपूर्ति की कटौती की जाती है। अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि लोड अधिक होने के कारण आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण रोजमर्रा कार्य के साथ बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
Farmers Angry over power cuts
Published on:
30 Nov 2019 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
