
Farooq Abdullah convoy accident: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसा हो गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भांडारेज के पास गाड़ी के नीलगाय से टकराने के कारण दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की गाड़ी के दुर्घटना होने पर एयरबैग खुलने से पुलिस जवानों की जान बच गई। इस मामले की सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला फारूक शुक्रवार को जियारत के लिए अजमेर दरगाह जा रहे थे, तभी हादसा घटित हुआ।
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला अपने काफिले के साथ अजमेर के सफर पर जा रहे थे। तभी दौसा में भांडारेज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनके काफिले में दिल्ली पुलिस की गाड़ी अचानक नीलगाय से टकरा गई। हालांकि हादसे के बाद कार में कुछ नुकसान हो गया। लेकिन फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित है, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
Updated on:
17 Jan 2025 04:25 pm
Published on:
17 Jan 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
