Dausa News : दौसा के बांदीकुई, सिकंदरा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अचानक आज सुबह आग लग गई। उठता हुआ धुंआ देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। 8:30 बजे बैंक का अलार्म बजाने पर बैंक मैनेजर सुरेश गुर्जर यहां पहुंचे, ऑफिस खोला तो सामने की तरफ आग लगी हुई थी। फिर दमकल को इस घटना की सूचना दी गई। करीब 8:45 बजे दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जिसके बाद तकरीबन डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
बैंक में आग लगने की सूचना पाकर 9:30 बजे एसडीएम राम सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान सिकंदर रोड का ट्रैफिक रोक दिया गया।
बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल टीम और पानी के टैंकरों ने सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया। आग लगने से बैंक के अंदर का फर्नीचर जल चुका है। पुलिस एवं फायर कर्मचारी अंदर घुसकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।