
Fire and fodder burn in Patorepash house
अनंतवाड़ा (बांदीकुई). ग्राम पंचायत अनंतवाड़ा के देहड़ा की ढाणी में पाटोरपोश घर में आग लग गई। इससे चारा एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त मांगीलाल खारवाल ने बताया कि चारा, गेहूं, कपड़े एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने मिट्टी एवं पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा चलने के कारण सफलता नहीं मिली। सूचना पर सरपंच उर्मिला महावर, वार्डपंच रामफूल सैनी, गोवर्धनलाल आदि ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया।
Published on:
12 Apr 2017 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
