19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहला सुख निरोगी काया

आयुर्वेदिक औषधालय में धन्वन्तरि जयंती मनाई

2 min read
Google source verification
Dhanwantari jayanti

दौसा. जिले में धन्वन्तरि जयंती मनाई गई। पहला सुख, निरोगी काया की भावना से लोगों को आयुर्वेद के जनक के बारे में बताया गया। आयुर्वेद विभाग की ओर से योगा हॉल में आयुर्वेद दिवस एवं धन्वन्तरि जयन्ती समारोह पूवर्क मनाई गई। मुख्य अतिथि विधायक शंकरलाल शर्मा ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से रोगों को जड़ से दूर किया जा सकता है। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामजीलाल मीना, जिला आयुर्वेद अधिकारी रामावतार सैन आदि मौजूद थे।


इसी तरह राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लवाण में धन्वन्तरि जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर कैलाश धौंकरिया व राजेन्द्र खण्डेलवाल ने पूजा-अर्चना कराई। वैद्य श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत लवाण ने औषधालय परिसर में एक लाख रुपए की लागत से शौचालय व स्नानघर के निर्माण करवाकर सुपुर्दकिया। इस अवसर पर कम्पाउण्डर सुभाष चन्द, लक्ष्मा देवी, सियाराम, बृजमोहन सैनी, कमलेश आदि मौजूद थे।


बनियाना. रा. आयुर्वेदिक औषधालय बनियाना में वैद्य अर्जुन लाल मीना एवं ग्रामीणों के सानिध्य में भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना कर धनवंतरि जयंती मनाई गई। इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ढिगारिया में भी वैद्य गणपतनारायण शर्मा ने भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना क र आरोग्य प्रदान करने की कामना की गई। इस अवसर पर कम्पाउण्डर मोहन लाल गहलोत, भागीरथ मीना, कजोड़, मोहर सिंह एवं नाथूलाल शर्मा आदि मौजूद थे।


बांदीकुई. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भी धन्वन्तरि जयंती मनाई गई। इस दौरान पं. अम्बिकेश्वर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। औषधालय प्रभारी वैद्य बलवीरसिंह कुशवाह, डॉ. एसआर गुप्ता, प्रमोद व्यास, उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह, डॉ.सोहनलाल, डॉ. कविता मीणा ने भी धन्वन्तरि जयंती पर विचार व्यक्त किए।

इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गुढ़ाकटला में डॉ. देवकीनंदन मिश्रा एवं डॉ. अशोक विजयवर्गीय ने धन्वन्तरि सप्ताह के बारे में मरीजों को जानकारी दी और बीमारियों की जांच कर दवा वितरित की। इस मौके पर स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया, डेंगू की रोकथाम के लिए गोजिह्वादिक्वाथ, वातश्लेष्म ज्वरहर क्वाथ गिलोय क्वाथ बनाकर बैरवा बस्ती में लोगों को पिलाया गया।

इस मौके पर कुल 750 मरीजों को काढ़ा पिलाया गया। उन्होंने बताया कि काढ़े के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस मौके पर आयुष कम्पाउण्डर रामनिवास मीणा, राधेश्याम बैरवा भी मौजूद थे। राजकीय आयुर्वेद औषधालय बैजूपाड़ा में कुबेरसिंह राजपूत की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। डॉ. धर्मबोध अवस्थी ने लोगों स्वस्थ्य रहने के गुर बताए। पं.मुकेश शर्मा ने पूजा-अर्चना कराई।


बडिय़ालकलां. राजकीय आयुर्वेद औषधालय में धन्वन्तरि जयंती मनाई गई। पंडित दिनेश शास्त्री ने पूजा-अर्चना की। वैद्य कैलाशचंद शर्मा ने जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला। मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर परिचारक महेशचंद शर्मा, भंवर सिंह, बृजनंदन लक्ष्कार, जगदीश सिंह, अशोक भागोती, श्योनाथ, सुरेश चंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


गढ़ोरा. कालाखो अम्बाड़ी के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में धन्वन्तरि जयंती को आरोग्य दिवस के रूप में मनाया। वैद्य राजकुमार मीणा ने औषधियां व काढ़ा वितरण किया। इस दौरान विशाल मीणा, बाबू लाल, जगदीश, ईश्वरमल जैमन आदि मौजूद थे। इसी प्रकार टोरड़ा के राजकीय आयुर्वेदिकऔषधालय में वैद्य सुरज्ञान बैरवा, बहरावण्डा राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय में वैद्य रमेश कोली के सान्निध्य में आरोग्य दिवस मनाया।


लालसोट. शहर के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में धनवन्तरी जयन्ती मनाई। इस अवसर पर भगवान धनवन्तरी की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी रहे। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सक सुधाकर शर्मा, पार्षद कमलेश सैनी, बीएम त्रिपाठी, घासी लाल सैनी, गिर्राज हट्टीका, निरंजन जोशी, हरिओम शर्मा, कम्पाउन्डर शिवचरण चतुर्वेदी, अल्पना दीक्षित, विजय शर्मा आदि थे। (नि.सं.)