
बांदीकुई. रेलवे की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित अग्रेजी बाजार के समीप हाल ही में करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनाए गए रेलवे बाल उद्यान के दिनभर ताला लटका रहता है। इससे पार्क का लोगों को समुचित लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में लोगों को इधर-उधर बैठकर समय बिताना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गत 5 मार्च को रेल महाप्रबंधक टीपीसिंह की ओर से इस पार्क का उदघाटन किया गया। पार्क में वाकिंग प्लेटफार्म, व्यायाम करने से जुड़े उपकरण एवं घास लगाई गई है। बच्चों को मनोरंजन के लिए फिसलपटटी एवं झूले भी लगाए गए हैं। ऐसे में लोग इस पार्क में भ्रमण के लिए पहुंचने लगे हैं, लेकिन पार्क पर दिनभर ताला लटका रहने से लोगों को दोपहर में सुस्ताने के लिए कॉलोनी में स्थित पेड़ों की छांव में जाना पड़ता है।
जबकि रेलवे की ओर से इस पार्क के ताला लगाए जाने के कोई आदेश नहीं है। बताया जा रहा है कि स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से इस पार्क के सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ताला लगा दिया जाता है। जबकि रेलवे कॉलोनी में सैंकड़ों की संख्या में रेलकर्मी एवं उनका परिवार रहता है। ऐसे बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए लगाए गए उपकरण भी शो पीस बने हुए हैं। यह पार्क स्टेशन से गुढ़ाकटला जाने वाले मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग से रेल यात्रियों की आवाजाही भी अधिक रहती है। लोगों का कहना है कि महाप्रबंधक के रवाना होने के साथ ही पार्क से गमले गायब हो गए। अभी पार्क का उदघाटन हुए तीन दिन भी नहीं हुए कि दिन में ही ताला लटका दिया।
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन देरी से होने पर पार्क में भ्रमण के लिए चले जाते हैं, लेकिन ताला लगा होने के कारण निराश लौटना पड़ता है। जबकि रेलवे की ओर से पार्क की सार-संभाल के लिए दो कर्मचारी भी लगाए हुए हैं, लेकिन स्थानीय रेल प्रशासन का आमजन की सुविधाअेां से कोई सरोकार दिखाई नहीं दे रहा है। इससे लोगों में रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Published on:
08 Mar 2018 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
