26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा

वन रक्षक भर्ती परीक्षा: आधा घंटे पूर्व प्रवेश बंद करने से वंचित रह गए कई अभ्यर्थी

- 61 प्रतिशत रही उपस्थिति

Google source verification

दौसा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दो दिवसीय वन रक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। पहले दिन सुबह की पारी में कई केन्द्रों पर ड्रेस कोड को लेकर उलझन रही। गहने, पिन, गले में डोरे, दुपट्टे पहनकर आई अभ्यर्थियों को भी खोलने पड़े, जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। परीक्षा केन्द्र में जाने से पूर्व सघन जांच की गई। निजी कंपनी के कार्मिकों ने मेटल डिटेक्टर से जांच की। केन्द्र पर नियमानुसार आधा घंटे पूर्व गेट बंद कर दिया गया तो एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी अंदर प्रवेश से वंचित रह गए। जिन्होंने आक्रोश जताया तो पुलिस बुलवाकर मामला शांत कराना पड़ा। तकरीबन सभी केन्द्रों पर कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के कारण वंचित रह गए। महिला अभ्यर्थियों के तो प्रवेश नहीं मिलने पर आंसू भी छलक उठे।


वन रक्षक परीक्षा में पहली पारी का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक रहा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पहली पारी में 10 हजार 8 में से 6 हजार 40 (60.35 प्रतिशत) उपस्थित तथा 3968 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पारी में 6172 उपस्थित (61.67 प्रतिशत) हाजिर हुए तथा 3836 अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा के दौरान उडऩदस्ते सहित अधिकारी केन्द्रों का जायजा लेते रहे।