26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री परसादीलाल ने किया पलटवार, कहा-धार्मिक मंच से लगाए झूठे आरोप

नवनिर्मित बालीनाथ मंदिर पहुंच किए दर्शन  

2 min read
Google source verification
Parsadi lal meena

लालसोट. पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि मंडावरी कस्बे में महर्षि बालीनाथ का समाधिस्थल सर्व समाज के आस्था का केंद्र है। कुछ जनों ने मंडावरी कस्बे को बदनाम करने एवं आपसी भाईचारे को तोडऩे की साजिश रचते हुए रास्ता विवाद खड़ा किया था।


यह बात मंडावरी कस्बे के नवनिर्मित बालीनाथ मंदिर पहुंचे पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि संत की कोई जाति नहीं होती है, वह सभी समाज का पथ प्रदर्शक होता है, संत को एक ही समाज से संत को जोडऩा गलत है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मंदिर लोकार्पण समारोह में विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीना समेत कुछ वक्ताओं ने उन्हें रास्ता विवाद के लिए जिम्मेदार बताया, जो कि पूरी तरह निराधार है।उनके ही विधायक काल में दो बीघा जमीन का आवंटन किया था।


इसके बाद रैगर समाज व अन्य समाजों के मोक्षधाम तक जाने के लिए रास्ता भी छोड़ा था। बीच में बंद करने पर भी पंचायत ने खुलवाया था, जिसे दुबारा बंद करने से पूरा विवाद खड़ा हुआ था। कुछ जनों ने धार्मिक आयोजन के मंच से उन पर झूठे आरोप लगाए, जबकि इस विवाद के लिए स्वयं संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ही जिम्मेदार हैं। झूठे आरोप संत समाज व पूरे क्षेत्र का अपमान है। इसके लिए संसदीय सचिव को माफी मांगनी चाहिए।


इससे पूर्व परसादीलाल मीना ने बालीनाथ मंदिर पहुंचकर ढोक लगाई। महंत रोशन गिरी व संत प्रहलादनाथ का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामधन लाकड़ा, रामजीलाल गांधी, दिनेश मिश्र, चंद्रशेखर जांगिड़, दयाराम स्वामी, महेश सोनी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को मंडावरी कस्बे मेंं मुख्यमंत्री ने महर्षि बालीनाथ मंदिर का लोकापर्ण किया था।इससे पूर्व एक रास्ता बंद करने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था और लोकापर्ण समारोह में इस विवाद के पीछे पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना को जिम्मेदार बताया था।


पीडि़त परिवार को दी सांत्वना :शहर में खटवा रोड स्थित कोली की कोठी पर तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच जनों की मौत होने के बाद पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना, पालिका अध्यक्ष जगदीश सैनी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, पार्षद रामप्रसाद सैनी, दयाराम स्वामी, चंद्रशेखर जांगिड, हीरालाल सैनी, पुखराज सैनी समेत कई जनों ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री परसादीलाल व पार्षद रामप्रसाद ने आर्थिक सहायता प्रदान की। गौरतलब है कि बुधवार रात वार्ड 13 निवासी बुद्धाराम सैनी चार बालकों को गणगौर का मेला दिखाकर घर जा रहा था। इस दौरान खटवा रोड पर कोली की कोठी पर बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।