दौसा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिलेभर में प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी तिराहे पर किया गया। जिला कलक्टर कमर चौधरी व नगर सभापति ममता चौधरी ने गांधी एवं शास्त्री की तस्वीर के समक्ष दीप जलाया। सर्वधर्म प्रार्थना तू ही राम है तू रहीम है तू करीम कृष्ण खुदा हुआ… से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए एवं रामधुनि का प्रस्तुतीकरण भी किया। भारती मीणा ने अग्रेजी एवं आकाश शर्मा ने हिन्दी में गांधीजी के जन्तर का पठन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ममता चौधरी ने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को आज पूरी दुनिया मानती है। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। कार्यक्रम में उप जिला कलक्टर संजय गोरा, राजेश उदाला, महेश आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।
इसी तरह पंडित नवलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम प्राचार्य श्रीमन रावत व विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका भाटिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. महेशचंद मीणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालय समन्वयक डॉ. श्रीफूल मीणा, डॉ. धर्मेंद्र चाहर द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय परिसर में श्रमदान भी किया गया।
पैदल मार्च निकाला
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में डाक बंगला से गांधी सर्किल तक गांधी मार्च निकाला गया। गांधी जी के विचारों को जीवन का मूलमंत्र बनाने का युवाओं ने मु_ी बांधकर संकल्प लिया। इस दौरान विजेंद्रसिंह डोई , सूरज मेहरा, सुरेश मीणा, रोहिताश बंसीवाल, सौरभ जाट, कल्पित सैनी, संदीप विजयपुरा, रवि मीना आदि उपस्थित रहे।