10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa News : थड़ी में आग से फटा गैस सिलेण्डर, 100 मीटर तक उड़े परखच्चे, मचा हड़कंप

Dausa News : लालसोट क्षेत्र के रालावास गांव की चरागाह भूमि पर रखी एक थड़ी में रविवार रात्रि को लगी आग से गैस सिलेण्डर फट गया। इससे हड़कंप मच गया, वहीं थड़ी में रखा हजारों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Kirti Verma

Feb 20, 2024

fire_news.jpg

Dausa News : लालसोट क्षेत्र के रालावास गांव की चरागाह भूमि पर रखी एक थड़ी में रविवार रात्रि को लगी आग से गैस सिलेण्डर फट गया। इससे हड़कंप मच गया, वहीं थड़ी में रखा हजारों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया, गैस सिलेण्डर फटने का विस्फोट करीब एक किमी दूर तक सुना गया और सिलेण्डर के टुकड़े व थड़ी का सामान करीब 100 मीटर से दूर जा गिरा। रामगढ पचवारा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि को रालावास गांव की चरागाह भूमि में रखी हरकेश मीना निवासी बडऩार्ई की ढाणी की थड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स की उपलब्धता को लेकर आई ऑल इंडिया रैंकिंग, जानें किस नंबर पर है राजस्थान?

सूचना पर ग्रामीण व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने थड़ी में गैस सिलेण्डर रखा होने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के तौर पर सभी ग्रामीणों को थड़ी से दूर कर दिया। कुछ देर बाद थड़ी में रखा गैस सिलेण्डर तेज विस्फोट के साथ फट गया और सिलेण्डर के टुकड़े व थड़ी के सामान करीब 100 मीटर से दूर तक जा गिरा। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी को एक साल पूरा, गाइड लाइन बनी न अब तक शुल्क हुआ तय