
Dausa News : लालसोट क्षेत्र के रालावास गांव की चरागाह भूमि पर रखी एक थड़ी में रविवार रात्रि को लगी आग से गैस सिलेण्डर फट गया। इससे हड़कंप मच गया, वहीं थड़ी में रखा हजारों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया, गैस सिलेण्डर फटने का विस्फोट करीब एक किमी दूर तक सुना गया और सिलेण्डर के टुकड़े व थड़ी का सामान करीब 100 मीटर से दूर जा गिरा। रामगढ पचवारा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि को रालावास गांव की चरागाह भूमि में रखी हरकेश मीना निवासी बडऩार्ई की ढाणी की थड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
सूचना पर ग्रामीण व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने थड़ी में गैस सिलेण्डर रखा होने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के तौर पर सभी ग्रामीणों को थड़ी से दूर कर दिया। कुछ देर बाद थड़ी में रखा गैस सिलेण्डर तेज विस्फोट के साथ फट गया और सिलेण्डर के टुकड़े व थड़ी के सामान करीब 100 मीटर से दूर तक जा गिरा। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
Published on:
20 Feb 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
