
Rajasthan News : राजस्थान के दौसा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पीहर जा रही महिला के साथ तीन-चार युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने लालसोट थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी, जानें भाटी के पास कितनी संपत्ति...?
पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि वह जयपुर में अपने ससुराल वालों के साथ रहती है। लालसोट क्षेत्र के एक गांव में पीहर है। वह 27 मार्च को जयपुर से बस में सवार होकर पीहर जा रही थी। रास्ते में बस से उतरकर ठेले पर कचौरी खाने के लिए रुकी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के अब इस विभाग में भी जींस- टीशर्ट बैन...पहनकर आए तो होगी कार्रवाई
इसी दौरान जयपुर स्थित उनके मकान में पहले किराए पर रहने वाले युवक ने उसे अपनी कार से गांव में छोड़ने को कहा। कार में उसके तीन अन्य साथी भी थे। कार में बैठने के बाद उसका मुंह दबाकर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। मोबाइल व जेवर भी छीन लिए।
यह भी पढ़ें : SI Paper Leak: 15 ट्रेनी थानेदार और हिरासत में... SOG ने माना परीक्षा वाले दिन ही लीक हो गया था पेपर
Published on:
03 Apr 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
