11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौसा के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करता था टीचर, भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा; आरोपी शिक्षक निलंबित

दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक द्वारा एक वर्ष से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 19, 2025

dausa

सरकारी स्कूल के बाहर मौजूद ग्रामीण। फोटो: पत्रिका

Dausa News: दौसा जिले के एक सरकारी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक द्वारा एक वर्ष से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने बताया कि सुबह उसकी बेटी विद्यालय गई थी। जहां कार्यरत अध्यापक के पास कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का भी चार्ज है। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजेंद्रसिंह गुर्जर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। जिस पर छात्रा ने अपने छोटे भाई को घर सूचना देने के लिए भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो छात्रा रोती हुई मिली।

पूछने पर छात्रा ने अध्यापक के द्वारा अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने के बारे में अवगत कराया गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने विद्यालय में पढऩे वाली अन्य छात्राओं से पूछा तो दो अन्य छात्राओं ने भी अध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जिस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने मय जाप्ते के साथ पहुंचकर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को थाने ले आए।

शिक्षिका पर भी लगा गंभीर आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के ताऊजी ने मामला दर्ज कराया कि उसके भाई की बेटी शुक्रवार सुबह 7 बजे विद्यालय में पढऩे गई थी। जिस पर अध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की। एक वर्ष पूर्व भी अध्यापक ने छेड़छाड़ की थी, लेकिन गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की समझाइश पर शिकायत दर्ज नहीं कराई। रिपोर्ट में विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी आरोपी अध्यापक का सहयोग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं, प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने आरोपी शिक्षक राजेन्द्र गुर्जर को निलंबित कर मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय लालसोट किया है।

प्रधानाचार्य को सुनाई खरी-खोटी

विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर दर्जनों महिला-पुरुष विद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी व कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंदा। बाद में बसवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र बैरवा दो व्यायाताओं को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए। जिस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य मामले को शांत करने का दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने प्रधानाचार्य को जमकर खरी-कोटी सुनाई। ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट बंद करने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया।