
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर-दिल्ली केन्ट सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 से
दौसा. गर्मियों के सीजन में जयपुर-दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे की ओर से जयपुर-दिल्ली केन्ट सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन 12 से 29 जून तक किया जाएगा। यह टे्रन मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी। टे्रन जयपुर जंक्शन से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 8.51 बजे दौसा एवं 9.20 बजे बांदीकुई जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद एक बजे दिल्ली केन्ट पहुंचेगी।
वापसी में दिल्ली केन्ट से दोपहर 2.55 बजे चलकर 6.26 बजे बांदीकुई, 6.50 बजे दौसा, 7.24 जगतपुरा, 7.32 गांधीनगर एवं 7.55 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस टे्रन में 3 एसी चेयरकार, 3 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 3 साधारण कोच सहित कुल 11 कोच होंगे। खास बात यह है कि जगतपुरा स्टोपेज होने से जयपुर की ओर यात्रा करने वाले लाभान्वित हो सकेंगे।
आज करेंगे श्रमदान
बसवा. क्षेत्र की धूपतलाई में सुबह नौ बजे श्रमदान किया जाएगा । इसमें तहसीलदार पिंकी गुर्जर, थानाधिकारी जहीर अब्बास, सरपंच मनभरी देवी स्काउट गाइड, संतोष छेला,अनसूचित जाति, ग्राम विकास सहित अन्य समितियां, विभिन्न सामाजिक संगठन सहित आमजन धूपतलाई में खुदाई व सफाई कार्य करेंगे।
पापड़दा ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में गंगाधर धाम बासना की बावड़ी व कुण्ड पर सुबह सात बजे श्रमदान किया जाएगा। इसमें पूर्व सरपंच नाथूलाल मीना, जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी-सदस्य व आमजन श्रमदान करेंगे।
सिलिकोसिस से श्रमिक की मौत
सिकंदरा. निहालपुरा गांव स्थित बड़ा नीम ढाणी में सिलिकोसिस से पीडि़त श्रमिक की शनिवार को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामकिशोर सैनी (45) पुत्र सेढूराम सैनी करीब तीन वर्ष से सिलिकोसिस से पीडि़त था। परिजनों ने पीडि़त का लाखों रुपये खर्च कर जयपुर, अलवर सहित कई शहरों के अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व रामकिशोर के छोटे भाई कालूराम सैनी की भी सिलिकोसिस से मौत हो चुकी है।
आरोपी गिरफ्तार
लालसोट. रामगढ़ पचवारा पुलिस ने अपहरण व मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि शंभूलाल मीना निवासी ढोलावास का दो साल पूर्व अपहरण कर लिया था। इस मामले मे पप्पू मीना निवासी गढ़ी को नांगल राजावतान से गिरफ्तार किया। (नि.प्र.)
Published on:
10 Jun 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
