
दौसा. राजस्थान संघ (पंजीकृत) के बैनर तले ग्राम सेवकों ने सोमवार को विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के नाम 11 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्राम सेवकों ने बताया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में मूर्त स्वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। पिछले चार वर्षों से वे उनके संवर्ग के विरुद्ध लगातार किए जा रहे निर्णयों से आहत होकर उन्होंंने तीन बार अहसयोग आंदोलन किया और कई बार लिखित समझौते भी हुए, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक संवर्ग की वेतन विसंगति, वर्षों से लम्बित पड़ी पदोन्नति, केडर स्टे्रंथ, विधानसभा में पदनाम परिवर्तन की घोषणा एवं 17 वर्षों से 400 रुपए मासिक समेकित वेतनमान पर कार्यरत 42 ग्राम सेवकों को नियमित करने सहित कई मांगों पर आज तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि राजस्थान ग्राम सेवक संघ ने अपने 11 सूत्री मांग पत्र पर हुए लिखित समझौते को लागू करवाने एवं ग्राम सेवकों के हितों पर कुठाराघात के लिए उत्तरदायी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई तक चरणबद्ध रूप से संवर्ग सुरक्षा सत्याग्रह करने का निर्णय किया है।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च तक काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 8 मार्च को जयपुर सम्भाग के ग्राम सेवकों द्वारा जिला कलक्टर झुंझूनुं को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवसिंह चौहान, अनिल बंसल, रामसिंह तंवर, जगदीश नावरिया, रामकरण शर्मा, हीरालाल सैनी, दिनेश शर्मा , घनश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।
बांदीकुई. ब्लॉक के ग्राम सेवकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिला महामंत्री सरदारसिंह गुर्जर ने बताया कि मांगों को लेकर चरणबद्ध रूप से संवर्ग सुरक्षा सत्याग्रह किया। इस मौके पर घनश्याम शर्मा, हनुमानसिंह गुर्जर, अशेाक बैरवा, मुकेश शर्मा,, देवकीनंदन शर्मा, अनिल कुमार सहित अन्य ग्राम सेवक भी मौजूद थे। (नि.सं.)
लालसोट. राजस्थान ग्राम सेवक संघ की लालसोट उपशाखा के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम सेवकों ने कार्यवाहक विकास अधिकारी आशुतोष शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। शाखा के ब्लाक अध्यक्ष ब्रजमोहन मीना की अगुवाई में ग्राम सेवकों द्वारा दिए ज्ञापन में कहा है कि पिछले चार सालों से ग्राम सेवकों के खिलाफ किए जा रहे निर्णयों से आहत होकर अब तक तीन बार असहयोग आंदोलन किया जा चुका है।
इसके बाद हुए लिखित समझौतोंं को आज तक लागू नही किया गया है। वे संवर्ग सुरक्षा सत्याग्रह के तहत 7 मार्च तक काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उप शाखा मंत्री बाबूलाल जागा, बाबूलाल चौपडय़ा, लटूरचंद मीना, शंभूलाल शर्मा, मोहनसिंह, सूरजमल सैनी, मनोहरलाल शर्मा, रमेशचंद जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, फरियाद अली, विजेन्द्र जैन एवं अरुण शर्मा आदि थे। (नि.प्र.)
Published on:
06 Mar 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
