सिकंदरा (दौसा). वर्ष 2008 गुर्जर आरक्षण आंदोलन में सिकंदरा चौराहे पर पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को गुर्जर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा एवं मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान सहित देश के 13 अलग-अलग राज्यों से गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। समाज के लोगों ने शहीद हुए लोगों की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभा में आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए लोगों के बलिदान को याद करते हुए समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान वक्ताओं ने एमबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाने में सरकार की ओर से की गई वादाखिलाफी को लेकर जमकर घेरा। राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक मत्रियों के द्वारा किए जा रहे घोटालों पर भी बोले। समाज के लोगों ने शिक्षा पर बल दिया देते हुए सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
मेयर मुनेश गुर्जर के भाषण पर हुआ हंगामा
कार्यक्रम में जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के भाषण पर विवाद हो गया। दरअसल मेयर गुर्जर ने कहा कि पिछले आंदोलनों के दौरान समाज के लोग शहीद भी हुए, लेकिन समाज की मांगों को अमलीजामा पहनाने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने एक भी आदमी पर बिना लाठी बरसाये हमें 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया। आज हमारे बच्चे आरएएस, डॉक्टर-इंजिनियर बन रहे हैं। वो अशोक गहलोत की ही देन है। मेयर द्वारा इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे वह भाषण नहीं दे सकी। एक जने ने मंच के सामने आकर मेयर को सीएम गहलोत के पक्ष में भाषण देने पर एतराज जताया। वहीं मंच पर मौजूद लोगों ने भी मेयर को रोका। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बांदीकुई विधायक जी आर खटाना ने माइक संभालकर लोगों को शांत किया। वहीं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना के सामने भी युवाओं ने पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर अवाना को कार में बिठाकर रवाना किया।
हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाणा ने शहीद स्मारक पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज 22 प्रतिशत जनसंख्या में है और हमारी पहले से मूल मांग एसटी आरक्षण की थी। एसटी में आरक्षण मिलने के बाद ही आंदोलन में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गहलोत सरकार के एक विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अवैध तरीके खान संचालित कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।
