दौसा. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शनिवार को जिले में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। निर्धारित अवधि में जिला पुलिस ने कुल 1 हजार 96 चालकों का चालान किया। इनमें 744 थाना पुलिसों ने तथा 352 यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।
दौसा शहर में विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मी दुपहिया चालकों की जांच करती नजर आई। इससे वाहन चालकों में खलबली मच गई। पुलिस ने बिना हेलमेट दुपहिया ले जा रहे चालकों को रोककर 1 हजार रुपए प्रति वाहन चालान किया। चालान से बचने के लिए चालकों ने काफी मिन्नतें की। सिफारिशी फोन भी कराए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उच्च स्तर के निर्देशों का हवाला देकर किसी की नहीं सुनी और चालान बनाए। दौसा शहर के गुप्तेश्वर रोड सर्किल पर टीआई राजेश चौधरी के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने दिनभर कार्रवाई की। कई वाहन चालक तो पुलिस टीम को देखकर दूर से ही वापस घूम गए।
कार्रवाई में महुवा थाना आगे
थानावार कार्रवाई के आंकड़ों में महुवा थाना जिले में सबसे आगे रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महुवा थाना पुलिस ने 87, कोतवाली 59, 22 सदर, 44 सैंथल, बांदीकुई 54, कोलवा 5, बसवा 34, बैजूपाड़ा 7, सिकंदरा 51, मानपुर 55, मेहंदीपुर बालाजी 37, मंडावर 45, सलेमपुर 16, लालसोट 80, नांगल राजावतान 24, रामगढ़ पचवारा 15, मंडावरी 70, झांपदा 10, पापड़दा 22 तथा लवाण थाना पुलिस 17 कार्रवाई की। इसके अलावा दौसा, बांदीकुई, मानपुर, लालसोट, सिकंदरा, महुवा व मेहंदीपुर बालाजी में यातायात पुलिस ने कुल 352 वाहन चालकों के चालान किए।