लालसोट. शहर व आसपास के गांवों में गुरुवार शाम करीब डेढ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश का दौर शाम करीब पौने पांच से शुरू हुआ। करीब डेढ घंटे तक बारिश होने से शहर में जगह जगह जल भराव हो गया। लाट नाले का पानी मिश्रा काॅलोनी के घरों में जा घुसा।
मिश्रा काॅलोनी निवासी ओमप्रकाश मिश्रा के मकान में एक से डेढ फीट तक पानी भर गया। लाट नाले का पानी नवजीवन हॉस्पिटल मार्ग पर भी जमा हो गया। इसके अलावा खटवा रोड़, गणगौर मैदान, गंगापुर रोड़ समेत कई जगहों पर जल भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। (नि.प्र.)