31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र के नायक: कौशिक को रक्तदान का जुनून

Hero of the Republic: Blood donation to Rakesh Kaushik: दौसा निवासी दिव्यांग राकेश कौशिक ने अपने खून का कतरा-कतरा दान कर किया है।

2 min read
Google source verification
गणतंत्र के नायक: कौशिक को रक्तदान का जुनून

गणतंत्र के नायक: कौशिक को रक्तदान का जुनून

गौरव खण्डेलवाल
दौसा. ताकत वतन की हमसे है...हिम्मत वतन की हमसे है... इस देशभक्ति तराने की पक्तियां देश के हर नागरिक को समर्पित हैं, लेकिन कुछ लोग विशिष्ट कार्य कर भारत के गणतंत्र को सही मायने में सार्थक कर रहे हैं। ऐसा ही काम दौसा निवासी दिव्यांग राकेश कौशिक ने अपने खून का कतरा-कतरा दान कर किया है। 49 वर्षीय कौशिक अब तक 57 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका दावा है कि दिव्यांग श्रेणी में यह सर्वाधिक है।

Hero of the Republic: Blood donation to Rakesh Kaushik


करीब 27 वर्ष पहले तेल मिल में कार्य के दौरान राकेश कौशिक का दायां हाथ मशीन में आने से कट गया। तब उन्हें इलाज के लिए 5 यूनिट खून की जरूरत पड़ी, लेकिन 3 यूनिट का ही इंतजाम हो सका। 2 यूनिट उपलब्ध नहीं होने पर उनके पिता रो पड़े। यह देख अस्पताल में ही राकेश ने प्रण कर लिया कि उनके पिता की तरह अब रक्त के लिए किसी अन्य के पिता की आंख में आंसू नहीं आने दिया जाएगा।

स्वास्थ्य ठीक होने के बाद जब कौशिक एक संस्था के शिविर में रक्तदान करने गए तो वहां रक्त संग्रहण टीम ने दिव्यांग होने का हवाला देकर रक्त लेने से मना कर दिया। कौशिक की जिद पर काफी जद्दोजहद के बाद रक्त लिया गया। इसके बाद कौशिक के अंदर रक्तदान का जुनून हो गया। अस्पताल हो या शिविर, हर जगह वे रक्तदान करने पहुंचने लगे। स्वयं के साथ दूसरों को भी प्रेरित किया। रक्तदान शिविर लगाए तथा पम्फलेट छपवाकर बांटे। कौशिक को देखकर अन्य कई लोग भी लगातार रक्तदान करने लगे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन सहित कई संस्थाओं ने कौशिक का सम्मान भी किया है। वे अब तक 57 बार रक्त दे चुके हैं।


कौशिक का कहना है कि रक्तदान से किसी की जान बचती है तो यह सबसे बड़ी खुशी की बात है। दर्जनों लोग उनसे रक्त की जरूरत पडऩे पर कार्ड ले जा चुके हैं। उनका कहना है कि रक्तदान से किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्त का निर्माण किसी कारखाने में नहीं, सिर्फ मानव शरीर में ही होता है। कौशिक का लक्ष्य 100 से अधिक बार रक्तदान करना है।

Hero of the Republic: Blood donation to Rakesh Kaushik

Story Loader